trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02583971
Home >>अलीगढ़

बिना पासपोर्ट-वीजा के पाकिस्तान कैसे पहुंचा बादल, प्यार के लिए तीसरी बार में पहुंचा बार्डर पार

अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव के 20 वर्षीय युवक बादल बाबू का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर हुए प्यार ने उसे भारत-पाकिस्तान की सीमा पार करने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
बिना पासपोर्ट-वीजा के पाकिस्तान कैसे पहुंचा बादल, प्यार के लिए तीसरी बार में पहुंचा बार्डर पार
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jan 01, 2025, 09:59 PM IST
Share

Aligarh News: अलीगढ़ के नगला खटकरी गांव के 20 वर्षीय युवक बादल बाबू का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर हुए प्यार ने उसे भारत-पाकिस्तान की सीमा पार करने पर मजबूर कर दिया. बिना किसी पासपोर्ट या वीजा के, बादल बाबू ने पाकिस्तान की सरहद पार की और मंडी बहाउद्दीन में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. हालांकि, इस अवैध कदम के चलते बादल बाबू को पाकिस्तान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  

तीसरे प्रयास में पार की सीमा
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में बादल ने कबूल किया कि इससे पहले उसने दो बार सीमा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहा. तीसरी कोशिश में वह अपनी मंजिल तक पहुंच गया. मंडी बहाउद्दीन में बादल ने अपनी प्रेमिका से मुलाकात की, लेकिन इसी बीच उसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.  

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन इलाके से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति यह जानकारी दे रहा है कि पुलिस ने भारत के अलीगढ़ निवासी बादल बाबू को हिरासत में लिया है. उनके पास कोई वैध दस्तावेज, पासपोर्ट, वीजा या अनुमति पत्र नहीं मिला. पाकिस्तान पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बादल ने सीमा कैसे पार की.  

चिंता में डूबा बादल बाबू का परिवार
बादल बाबू के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा दीपावली के बाद से गायब था. उसने कुछ समय पहले बताया था कि वह पाकिस्तान जाने की योजना बना रहा है. हालांकि, घरवालों को इसकी गंभीरता का अंदाजा नहीं था. बादल बाबू ने नवंबर में दो बार वीडियो कॉल की थी और बताया था कि वह दुबई में है.  

बादल की मां गायत्री ने बताया, “हमारे बेटे ने कभी यह नहीं बताया कि वह पाकिस्तान जाने की सोच रहा है. आखिरी बार जब बात हुई तो उसने कहा था कि वह दुबई में है. हमें सरकार से उम्मीद है कि वह हमारे बेटे को सुरक्षित वापस लाएगी.”  

पुलिस और प्रशासन जुटा जानकारी में
अलीगढ़ के क्षेत्राधिकारी एलआईयू योगेंद्र मलिक ने बताया कि सोशल मीडिया से ही इस घटना की जानकारी मिली है. अभी तक पाकिस्तान या भारतीय दूतावास से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. पुलिस ने परिवार से बातचीत कर मामले की विस्तृत जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.  

न्यायिक हिरासत में बादल बाबू
पाकिस्तान की पुलिस ने बादल बाबू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी 2025 को होगी. पूछताछ में बादल ने साफ किया कि उनका मकसद सिर्फ अपनी प्रेमिका से मिलना था.  

बादल बाबू के परिवार की अपील
बादल बाबू के परिवार ने भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटे को सुरक्षित वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएं. पिता कृपाल सिंह ने कहा, “हमारा बेटा गलत रास्ता अपनाकर गया है, लेकिन हम चाहते हैं कि वह सही सलामत घर वापस आ जाए.”  

सोशल मीडिया के प्यार ने तोड़ी सरहदें
यह मामला बताता है कि कैसे सोशल मीडिया पर होने वाले रिश्ते कभी-कभी हदें पार कर जाते हैं। बादल बाबू का प्यार उन्हें ऐसी जगह ले गया, जहां से लौटना अब कानूनी प्रक्रियाओं पर निर्भर है। परिवार और स्थानीय लोग अब इस मामले में भारत सरकार की ओर से हस्तक्षेप का इंतजार कर रहे हैं.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Aligarh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : मदरसे में चल रहा था नकली नोटों का कारखाना, बहराइच से श्रावस्ती तक चल रहा था नेटवर्क

 

Read More
{}{}