Aligarh News: अलीगढ़ के एक आर्टिस्ट की पेंटिंग सुर्खियों में है. यह खूबसूरत पेंटिंग ईरान और इजरायल युद्ध को लेकर बनाई गई है. जिसमें मोदी के ऑपरेशन सिंधु की सराहना की गई है. इतना ही नहीं पेंटिंग के जरिए दोनों देशों में अमन चैन के लिए भी दुआएं की गई है. ईरान और इजराइल में हो रही निर्दोष लोगों की मौत का दर्द भी इस पेंटिंग में बयां किया गया है.
इसमें दर्शाया गया है कि दोनों देश आपस में बैठकर बातचीत करें. युद्ध से आम लोगों के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान होता है, जिस तरीके से दोनों देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया गया.
क्या बोले आर्टिस्ट डॉ. लक्ष्मी?
डॉ. लक्ष्मी गौतम ने बताया कि मैं एक आर्टिस्ट हूं और जो भी समाज में मुद्दे होते हैं. उन पर मैं पेंटिंग करती हूं. उन पेंटिंग के जरिए लोगों को बताना चाहती हूं, जो भी गलत हो रहा है वह बिल्कुल गलत ना हो, अभी जैसे चल रहा है ईरान-इजरायल का युद्ध वह बिल्कुल नहीं होना चाहिए, जो की बहुत गलत है. उसमें मासूमों की जान जा रही है, कुछ लोग मारे जा रहे हैं, मैं चाहती हूं उसको खत्म किया जाए.
कैसे होगा प्रॉब्लम का सॉल्यूशन?
आगे डॉ. लक्ष्मी ने बताया कि हजारों सालों से हम देखते आ रहे हैं. जो भी युद्ध हुए हैं. उसमें सिर्फ मासूम लोग मारे गए हैं. उसमें किसी का कोई फायदा नहीं होता है. सिर्फ लोगों का नुकसान होता है. हमारा पर्यावरण दूषित होता है. हमारे समाज पर भी गलत असर पड़ता है. उसी चीज को मैंने अपनी पेंटिंग में दिखाने की कोशिश की है, इसीलिए मैंने पेंटिंग में कबूतर को बनाया है.कबूतर पीस का सिंबल होता है. जो मैंने नोट लगाई है. उस से यह संदेश देती हूं कि दोनों देश बैठकर आपस में बात करें, जो प्रॉब्लम है इसका सॉल्यूशन करें.
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला कौन हैं? दुनिया से दूर अंतरिक्ष में लखनऊ का लाल रचेगा एक और इतिहास