trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02735364
Home >>अलीगढ़

'मर जाएंगे पर पाकिस्तान नहीं जाएंगे'...अलीगढ़ में रह रही बिलकिस बेगम ने दूतावास के बाहर डाला डेरा

Aligarh News:  अलीगढ़ में रह रही बिलकिस बेगम भारत में ही रहने की जिद पर अड़ी हैं. उनके पति ताहिर हुसैन का कहना है कि जिसको पाकिस्‍तान जाना था वह चले गए. अब हम यहीं जियेंगे और यहीं मरेंगे. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Apr 29, 2025, 03:45 PM IST
Share

Aligarh News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तानी नागरिकों वापस भेजने का आदेश दिया गया है. प्रदेश में रह रहे पाकिस्‍तानी नागरिकों को 30 अप्रैल तक वापस भेजना है. इस बीच अलीगढ़ में रही रही 60 साल की ब‍िलकिस पाकिस्‍तान जाने को तैयार नहीं हैं. बिलकिस और उनके पति ताहिर हुसैन का कहना है कि हम दोनों जियेंगे यहीं और मरेंगे भी यहीं. 

पाकिस्‍तान जाने को तैयार नहीं ब‍िलकिस
दरअसल, अलीगढ़ के रहने वाले ताहिर हुसैन ने 42 साल पहले 1982 में इस्लामाबाद की रहने वाली बिलकिस बेगम से निकाह किया था. दोनों के 6 बच्चे है. तीन की शादी भी हो चुकी है. लॉन्‍ग टर्म वीजा पर इनकी बेगम अब तक भारत में रहती रही हैं, लेकिन 30 अप्रैल पाकिस्तान वापसी का आखिरी दिन है. बिलकिस अब वापस जाने को तैयार नहीं हैं. 

दूतावास के बाहर ब‍िलकिस ने डाला डेरा
बिलकिस बेगम दूतावास के बाहर डेरा डाली हैं. वह दूतावास से कुछ रास्‍ता निकालने की अपील कर रही हैं. वहीं, उनके पति ताहिर हुसैन का कहना है कि जिस तरह की हरकत पाकिस्तान की तरफ से होती है यदि जरूरत पड़े तो वो खुद राइफल लेकर बॉर्डर पर खड़े होने को तैयार हैं. ताहिर का कहना है कि मर जाएंगे पाकिस्तान नहीं जाएंगे, सब कुछ यहां है तो पाक क्यों जाएं. 

'जिसको जाना था वह चले गए' 
ताहिर हुसैन का कहना है कि जिन्हें पाकिस्तान जाना था वो चले गए. हमें यहां रहना था इसलिए अपनी जमीन पर रुके. अब बुढ़ापे में मर जाएंगे, लेकिन पाक नहीं जाएंगे. अगर पाकिस्‍तान से लड़ पाए तो लडूंगा पर पाकिस्‍तान नहीं जाऊंगा. 

 

यह भी पढ़ें : पति को मिले शहीद का दर्जा... पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ने बताई पूरी कहानी

यह भी पढ़ें :  आतंकी हमले में मारे गए शुभम के नाम पर कानपुर में बनेगा पार्क और चौक, मेयर ने पत्नी ऐशन्या को भी दिया ये ऑफर

Read More
{}{}