trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02760095
Home >>अलीगढ़

बुलंदशहर में ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत में तीन की मौत, 22 लोग घायल, पंजाब से मजूदरी कर घर लौट रहे थे सभी

Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है वहीं 22 लोग घायल हो गए.  इसमें 14 लोगों की हालत गंभीर है.  सभी पंजाब  से मजूदरी कर शाहजहांपुर लौट रहे थे. 

Advertisement
Bulandshahr news
Bulandshahr news
Preeti Chauhan|Updated: May 16, 2025, 08:36 AM IST
Share

मोहित गोमत/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहांगीराबाद में तेज़ रफ़्तार ट्रक और डीसीएम की ज़ोरदार भिड़ंत में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हो गए हैं.  14 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ.  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए. सूचना के बाद सीओ अनूपशहर समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा रेस्क्यू करके डीसीएम सवार सभी घायलों को ज़िला अस्पताल भिजवाया गया. इस हादसे में डीसीएम चालक की भी मौत हो गई है.

14 लोगों की हालत गंभीर
बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव रौंडा के पास  तेज़ रफ़्तार ट्रक और डीसीएम की ज़ोरदार भिड़ंत हुई. मजदूरी कर वापस  लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई. 22 लोग घायल हो गए जिनमें 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने 14 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया है. पंजाब में भट्टे से मजदूरी करके डीसीएम सवार अपने पैतृक गांव शाहजहांपुर जा रहे थे. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इस हादसे में डीसीएम चालक की भी मौत हो गई है.

ट्रक चालक फरार, डीसीएम ड्राइवर की मौत
इस  सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.  वहीं डीसीएम चालक की भी हादसे में मौत हो गई है.  पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बहराइच के बाद अब गोंडा में भी नहीं लगेगा 50 साल पुराना जेठ मेला, लाउडस्पीकर से किया जा रहा ऐलान
 

Read More
{}{}