bulandshahr News: बुलंदशहर के सिटी कोतवाली के गिरधारी नगर स्थित रेलवे लाइन पर 28 वर्षीय उप डाकपाल राहुल कुमार ने रविवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. उन पर 2.5 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप था और वे पिछले एक महीने से सस्पेंड चल रहे थे. शनिवार को CBI ने उनसे 6 घंटे पूछताछ की थी.
सुसाइड नोट में खुद को बताया निर्दोष
राहुल कुमार ने सुसाइड नोट में सीनियर अफसरों पर प्रताड़ना और अनैतिक संबंधों के आरोप लगाए. उन्होंने वॉट्सऐप स्टेटस पर नोट शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें फर्जी फंसाया गया है. यह भी लिखा कि सीनियर अफसरों के महिलाओं से संबंध थे, जिसका पता उसे चल गया था.
परिजनों ने बताया कि CBI के पूछताछ के बाद राहुल काफी परेशान दिखाई दे रहा था. रात खाना खाकर सो गए. सुबह दूध लेने गया था. दूध वाले के घर डिब्बा रखा, फिर गिरधारी नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर सुसाइड कर लिया. रेलकर्मी ने पुलिस को इसकी जानकारी दिया.
CBI जांच और पहले सुसाइड से जुड़े तथ्य
इस मामले में ये दूसरा सुसाइड का मामला है इससे पहले, 21 जुलाई को प्रधान डाकघर के अधीक्षक टीपी सिंह ने आत्महत्या कर लिया था. वे अलीगढ़ में अपने घर पर खुद को गोली मारी थी. CBI ने एक दिन पहले यानी 20 जुलाई को करप्शन के आरोप में डाकघर पर छापेमारी की थी.
टीपी सिंह ने मरने से पहले SSP अलीगढ़ को सुसाइड नोट लिखकर भेजा भी था. उसमें लिखा था कि मैंने 16 दिसंबर, 2021 को डाकघर अधीक्षक बुलंदशहर का कार्यभार संभाला था. इस दौरान मुझे प्रताड़ित किया जा रहा था.
घोटाले में शामिल कर्मचारियों पर कार्रवाई
इस मामले में डाक अधीक्षक, उप डाकपाल, क्लर्क और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर भ्रष्टाचार और जाली टिकटों से फर्जीवाडे़ का आरोप है. अब तक CBI की जांच जारी है.
इसे भी पढे़ं: Aligarh News: अलीगढ़ के नामी स्कूल की छात्रा थी माही, गैस गीजर में दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत
अलीगढ़ के 'वृंदावन' से हिन्दुओं का पलायन, मंदिरों के इलाके से घर-बार छोड़ चुके दर्जनों परिवार
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.