trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02561015
Home >>अलीगढ़

Bulandshahr News: जान से प्यारा तोता लापता, खोजने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम, मालिक ने किया ऐलान

Bulandshahr Parrot Missing:  बुलंदशहर से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां पर अचानक तोता गायब हो जाने से परिवार में शोक का महौल बन चुका है. इतना ही नहीं तोते को ढूंढने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. 

Advertisement
Bulandshahr News
Bulandshahr News
Rahul Mishra|Updated: Dec 16, 2024, 05:22 PM IST
Share

Bulandshahr Parrot Missing News: बुलंदशहर के कृष्णा नगर निवासी नवीन पाठक का पालतू तोता विष्णु 10 दिसंबर को अचानक लापता हो गया. परिवार में तोते के जाने से शोक का माहौल है. नवीन पाठक ने सोशल मीडिया पर अपने तोते की तस्वीर साझा कर उसे ढूंढने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. 

ढाई साल पहले शुरू हुई थी कहानी
नवीन पाठक ने बताया कि करीब ढाई साल पहले एक मजदूर के फोन पर उन्होंने इस तोते को घायल अवस्था में बचाया था. तोता मिट्टी में लिपटा हुआ था और पहचानना मुश्किल था. घर लाने के बाद उसका इलाज कराया गया और उसका नाम विष्णु रखा. धीरे-धीरे वह परिवार का हिस्सा बन गया और बच्चों की तरह पाला गया. 

तोते के लापता होने से घर में उदास
नवीन पाठक के मुताबिक, विष्णु अक्सर सुबह उड़ान भरता और वापस लौट आता था, लेकिन इस बार वह लौटा नहीं. तोते के जाने से घर के बच्चे बेहद उदास हैं और खाना तक नहीं खा रहे. गली के बच्चे भी मायूस हैं क्योंकि वे अक्सर विष्णु के साथ खेलते और बातें करते थे. 

तोते की तलाश में सोशल मीडिया का सहारा
नवीन पाठक और उनका परिवार पिछले छह दिनों से विष्णु को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई है. तोता पकड़ने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है, 

स्थानीय लोगों से अपील
नवीन ने स्थानीय लोगों से विष्णु को ढूंढने में मदद करने की अपील की है. उनका कहना है कि तोते के बिना परिवार अधूरा महसूस कर रहा है और वे उसे हर हाल में वापस लाना चाहते हैं. 

इसे भी पढे़: Hathras News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल

Aligarh News: अलीगढ़ में हार्ट अटैक से 8 साल की मासूम बच्‍ची की मौत, खेलते-खेलते गई जान

 

Read More
{}{}