trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02723939
Home >>अलीगढ़

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई और विवाह की डेट फिक्स! ये तारीख निकली, होटल में होगा रिसेप्शन

Rinku Singh-Priya Saroj engagement Date: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की तारीख लगभग तय हो गई है. दोनों के परिवारों में इंगेजमेंट की तैयारी शुरू हो गई हैं. जानें कब और कहां होगी शादी-सगाई का कार्यक्रम    

Advertisement
Rinku Singh Priya Saroj engagement Date
Rinku Singh Priya Saroj engagement Date
Preeti Chauhan|Updated: Apr 21, 2025, 05:10 PM IST
Share

Rinku Singh and Priya Saroj engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबर आ रही है कि दोनों की सगाई की तारीख लगभग तय हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की सगाई जून में होगी. सूत्रों के अनुसारस दोनों परिवारों ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों की सगाई का कार्यक्रम लखनऊ में होगा. 

जून में  रिंकू और प्रिया सरोज की सगाई 
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई और शादी की तारीख को लेकर कवायद तेज हुई है. रिंकू सिंह फिलहाल केकेआर की ओर से आईपीएल खेल रहे हैं. जबकि प्रिया सरोज संसद के ग्रीष्मकालीन सत्र की व्यस्तता से अभी निकली हैं. सूत्रों के अनुसार, लिहाजा दोनों की सगाई जून में करने की तैयारी की जा रही है. दोनों के परिजनों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

दिल्ली में एक क्रिकेटर के घर पहली बार मिले थे रिंकू सिंह और प्रिया सरोज, पढ़ें कैसे शुरू खिलाड़ी और सासंद की लव स्टोरी

लखनऊ में होगा समारोह
ऐसा जानकारी आई है कि  लखनऊ के एक खास वेन्यू पर इस हाई-प्रोफाइल सगाई समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में बड़े-बड़े लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. राजनीति और क्रिकेट जगत  के अलावा और भी लोग शिरकत कर सकते हैं.हालांकि, अभी दोनों परिवारों की तरफ से तारीख पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. सगाई को यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें  कि जनवरी में दोनों का रोका हो चुका है, जिसके बाद से इनके रिश्ते की चर्चाएं होने लगी थीं. अब परिवारों की सहमति और शुभ मुहूर्त के साथ यह रिश्ता एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रहा है. शादी की तैयारियां की जा रही हैं और हो सकता है कि इसी साल नवंबर में दिल्ली में एक भव्य समारोह में दोनों परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं.

जून की इस तारीख का शुभ मुहूर्त
परिवार के करीबी  के मुताबिक पंडितों ने 2, 4, 5, 7 और 8 जून को शुभ मुहूर्त बताया है, जिनमें से एक को फाइनल किया जाएगा. अभी तो रिंकू सिंह आईपीएल-2025 में व्यस्त हैं, जबकि प्रिया सरोज संसद सत्र के चलते व्यस्त हैं. इसलिए जून की तारीखों को फाइनल किया जा रहा है. 

कौन हैं प्रिया सरोज? 
प्रिया सरोज वर्तमान सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. प्रिया सरोज वाराणसी के पिंडरा तहसील के करखियांव गांव की रहने वाली हैं. वह 7 साल से समाजवादी पार्टी में हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने सपा के टिकट पर यूपी की मछलीशहर सीट पर महज 25 साल और 7 महीने की उम्र में जीत हासिल की है. वह यूपी की दूसरी सबसे युवा सांसद बनी हैं. 

दोस्ती से रिश्ते तक का सफर
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. प्रिया और रिंकू एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मिले थे. उस फ्रेंड के पिता भी क्रिकेटर हैं. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. परिवारों की रजामंदी के बाद यह रिश्ता तय हो गया है. जून में सगाई होने के बाद वह शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी के बाद दो जगहों पर रिसेप्शन होगा. एक रिसेप्शन जौनपुर से होगा जहां से प्रिया सरोज आती हैं और दूसरी रिसेप्शन अलीगढ़ से होगा.सगाई और शादी की तारीखें संसद सत्र के बाद तय की जाएंगी.

खिचड़ी तो पक रही थी... रिंकू सिंह के अलीगढ़ वाले फ्लैट का इंटीरियर प्रिया सरोज ने किया था फाइनल, क्रिकेटर संग तस्वीरें भीं

 

Read More
{}{}