मोहित गोमत/बुलंदशहर: बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में बौरोली गांव के नायरा फीलिंग सेंटर के पास , ढाबा संचालक सुमित चौधरी और कर्मचारी हरीश गिरी की करंट लगने से मौत हो गई. दोनों ढाबे पर बिजली का काम कर रहे थे. सूचना के बाद एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक ढाबे के आगे रखे ट्रांसफार्मर में करट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में दोनों आ गए. पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बिजली का काम करने के दौरान हादसा
ये हादसा खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे 34 पर नायरा फीलिंग सेंटर के पास स्थित शिवम ढाबे पर हुआ. बताया जा रहा है कि ये हादसा बिजली चोरी के प्रयास के दौरान बिजली का काम करने के दौरान हुआ, दोनों करंट की चपेट में आ गए.
एक सप्ताह पहले काटा गया था बिजली कनेक्शन
एसडीओ के मुताबिक 2 लाख 26 हजार बकाया बिल जमा ना करने पर एक सप्ताह पहले कनेक्शन काटा गया था. इस घटना के बाद ढाबे पर कार्यरत अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए. दोनों के शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया है और पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.
Etawah News: बच्चों के साथ खेल रही थी मासूम अनम, पैर फिसला और नाले में बही, अभी तक नहीं चला पता