Hathras News Hindi : उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर में शुक्रवार की रात को करीब 1:00 बजे सादाबाद कस्बे के चौधरी चरण सिंह तिराहे पर एक पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने से धर्मेंद्र नामक युवक के साथ दो अन्य लोग अंदर ही फंस गए. सूचना पर पहुंची इलाके की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और अंदर फसे व्यक्तियों को बाहर निकाला. जिनमें से धर्मेंद्र नामक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामला कहां का है?
सादाबाद फायर स्टेशन के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि कस्बा सादाबाद में चरण सिंह चौराहे के पास पॉलिथीन बनाने का काम होता है. करीब रात एक बजे सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में आग लग गई है. मौके पर आग बुझाई गई. आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
फैक्ट्री में अचानक आग लगने की सूचना पर सीओ हिमांशु माथुर और कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव मौके पर पहुंचे. उन्होंने फैक्ट्री के अंदर जले धर्मेन्द्र और गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र व प्रदीप को बाहर निकाला. घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से दोनों को हायर सेंटर रैफर किया गया है. वहीं धर्मेंद्र चौधरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें - हाथरस से निकलेगा नया फोर लेन हाईवे, डेढ़ हजार किसानों की रातोंरात चमकी किस्मत!
यह भी पढ़ें - Hathras Video: बदमाशों ने बीच सड़क पर आखों में मिर्च डाला, स्कूटी और सोना ले उड़े