मोहित/राजकुमार:उत्तर प्रदेश के सीतापुर और बुलंदशहर में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. सीतापुर में शारदा नदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे, तीन का शव निकाला गया है और चौथे बच्चे की तलाश जारी है. वहीं बुलंदशहर में गंगा घाट पर स्नान के दौरान दो युवक गंगा में डूबे गए जिनमें से एक रेस्क्यू किया गया है और दूसरे की तलाश जारी है.
सीतापुर में चार बच्चे नदी में डूबे
यूपी के लखीमपुरखीरी स्थित ईसानगर थाना क्षेत्र के डेबर घाट शारदा नदी पर बन रहे पुल को देखने गए चार बच्चे नदी में नहाने के लिए उतर गए. इसी दौरान सभी गहरे पानी में चले जाने से नदी के तेज बहाव में डूब गए. सूचना पर पहुंची ईसानगर पुलिस और एसडीएम धौरहरा ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में बच्चों की तलाश शुरू की. चौथे बच्चे की तलाश जारी है. NDRF और पुलिस की टीम तलाश कर रही है. तंबौर थाना क्षेत्र का मामला. घटना के खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बुलंदशहर-गंगा घाट पर स्नान के दौरान दो युवक गंगा में डूबे
बुलंदशहर में थाना नरौरा क्षेत्र स्थित गंगा राजघाट पर दर्दनाक हादसा हुआ है. गंगा घाट पर स्नान करने गए दो युवक पानी में डूब गए. एक युवक को रेस्क्यू कर बमुश्किल बाहर निकाला गया है तो दूसरे युवक कुंवरपाल की तलाश में एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. स्थानीय गोताखोर और NDRF टीम तलाश में जुटी हुई है.