trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02723074
Home >>अलीगढ़

40 की उम्र में चढ़ा टीनएज का खुमार, चार बच्‍चों की मां प्रेमी संग फरार, ताजमहल से REEL भेजकर किया प्‍यार का इजहार

Aligarh News: अलीगढ़ में सास-दामाद के फरार होने के बाद अब चार बच्‍चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई है. महिला अपने चारों बच्‍चों के साथ लेकर प्‍यार का इजहार करने ताजमहल पहुंच गई. यहां रील बनाकर ससुराल वालों को भेज दिया. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Apr 19, 2025, 04:15 PM IST
Share

Aligarh News: अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले सास का होने वाले दामाद के साथ भागने की प्रेम कहानी शांत नहीं हुई थी कि एक और घटना ने शहरवासियों को चौंका दिया है. रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी चार बच्‍चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला अपने चारों बच्‍चों को साथ ले गई. इतना ही नहीं बच्‍चों और प्रेमी के साथ ताजमहल देखने गई महिला ने वीडियो बनाकर पति की भाभी को भेजा तो घटना की जानकारी हुई. पति ने एसएसपी से शिकायत की है. 

अलीगढ़ में एक और चौंकाने वाला मामला 
पीड़‍ित पति के मुताबिक, वह घर में ही ताला बनाने का काम करता था. इस दौरान मोहल्‍ले का ही तौकीद ताले बनाने का कच्‍चा माल उनके कारखाने लेकर आता था. बाद में ताला बनाने का काम बंद कर दिया. उसके बाद भी तौकीद का उनके घर आना जाना लगा रहा. पीड़‍ित ने बताया कि इसी दौरान उसकी पत्नी और तौकीद के बीच प्रेम संबंध हो गए. दोनों की एक दूसरे से मोबाइल फोन पर बात होने लगी. प‍त्‍नी को रोकने पर वह लड़ाई करती थी. 

पति गया था काम पर, पत्‍नी बच्‍चों लेकर हुई फरार 
पीड़‍ित पति के मुताबिक, मंगलवार को वह फैक्ट्री में काम करने गया था. इस दौरान उसकी पत्नी अपनी मौसी के यहां जाने का हवाला देकर चारों बच्चों को लेकर घर से निकल गई. शाम को सुबह 7:30 बजे जब वह घर आया और उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली तो उसने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. थोड़ी देर बाद उसकी भाभी की मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए पत्नी ने बच्चों का प्रेमी के साथ ताजमहल देखने का वीडियो भेज दी. तब पूरी घटना की जानकारी हुई. 

जेवर और नकदी भी साथ ले गई 
इसके बाद पति ने जब घर में तलाशी ली तो पता चला कि उसकी पत्‍नी घर में रखा 7 हजार रुपये नकद, 50 हजार रुपये के जेवर अपने साथ ले गई है. छोटे भाई की शादी के लिए गहने बने, उसे भी पत्‍नी लेकर फरार है. पीड़‍ित ने अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. एसएसपी ने जांच का आश्‍वासन दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्‍नी और प्रेमी की तलाश कर रही है. 

 

यह भी पढ़ें : Aligarh: बच्चे के आंसूओं से भी नहीं पसीजा दिल, पति अपनाने को तैयार, दामाद संग भागने वाली सास बोली राहुल के साथ ही रहना...

यह भी पढ़ें :  Saas Damad Love Story: राहुल चाहिए और कुछ नहीं...बोली, पति अपने बच्चों को संभाले, सास ने दामाद संग रहने की पकड़ी जिद

Read More
{}{}