trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02697281
Home >>अलीगढ़

Hapur News: बीजेपी विधायक के चाय के ऑर्डर पर भड़का पंचायत अधिकारी, भरी बैठक में कर दी MLA की बेइज्जती!

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक और एडीओ पंचायत चाय के ऑर्डर को लेकर ही आपस में भिड़ गए. ब्लॉक में ही इसको लेकर बवाल हो गया.

Advertisement
Hapur News
Hapur News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 28, 2025, 10:22 AM IST
Share

हापुड़ (अभिषेक माथुर): यूपी के हापुड़ जिले में चाय पिलाने को लेकर बीजेपी विधायक और एडीओ पंचायत आपस में ही भिड़ गए. मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर योगी सरकार के विकास कार्यों का गुणगान करने आए हापुड़ के सदर विधायक विजयपाल आढ़ती को एक ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत की बदतमीजी से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. 

क्या है पूरा मामला?
हापुड़ के ब्लॉक में पत्रकार वार्ता के दौरान जब विधायक जी ने ब्लॉक में तैनात बिशन सक्सेना नाम के सहायक विकास अधिकारी को काफी देर तक चाय न आने पर चाय मंगवाए जाने का आर्डर दिया, तो विधायक जी का आर्डर सुनते ही एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने जवाब में कहा कि मैं तुमसे उम्र में बड़ा हूं... मैं चाय पिलाऊंगा तुम्हे..! 

विधायक ने लगाया अभद्रता का आरोप
विधायक का आरोप है कि बिशन सक्सेना ने उनसे अभद्रता करते हुए कहा कि बार-बार चाय पिलाऊं मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूं. एडीओ पंचायत की बदतमीजी का शिकार हुए विधायक ने हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा को फोन लगाया और शिकायत की कि एडीओ पंचायत न सिर्फ उनसे ही बदतमीजी कर रहा है, बल्कि देश की राष्ट्रपति महामहिम से भी न डरने की बात कह रहा है. 

डीएम से की मामले की शिकायत
गवाही के लिए विधायक ने ब्लॉक की अधिकारी को फोन पकड़ाया और उन्होंने भी विधायक जी की शिकायत को सही ठहराया. एडीओ पंचायत की अभद्रता का शिकार होने के बाद सदर विधायक अपने समर्थकों के साथ बे-आबरू होकर ब्लॉक से निकल गए. मामला सियासी गलियारों चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें - मंडप में हुई महाभारत, पगड़ी फेंककर भाग निकला दूल्हा, दुल्हन भी अपने परिवार वालों पर बिफरी

यह भी पढ़ें - बिजली मीटर को जाम कर देगा जमजम, कम हो जाएगा बिल? मौलाना ने बताई तरकीब तो मचा बवाल

Read More
{}{}