trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02817483
Home >>अलीगढ़

रिंकू सिंह की BSA बनते ही कितनी होगी सैलरी? यहां समझे पूरा गणित

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार बल्लेबाज रिंकू सिंह अब क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ प्रशासनिक पिच पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि रिंकू सिंह की BSA के पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. क्या आप जानते हैं उनकी पहली सैलरी कितनी होगी?  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jun 26, 2025, 08:17 PM IST
Share

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. उन्हें खेल कोटे के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर नियुक्त किया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द ही वह यूपी सरकार में बतौर अधिकारी नई पारी की शुरुआत करेंगे.

कौन हैं रिंकू सिंह?
अलीगढ़ निवासी रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था. उनके पिता गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे और आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. रिंकू ने केवल 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. 9वीं में फेल होने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पूरी मेहनत क्रिकेट को समर्पित कर दी.

अब बनेंगे BSA, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी?
यूपी में BSA एक ग्रुप-A गजटेड पद होता है, जो सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल-10 में आता है.
मूल वेतन के साथ-साथ
महंगाई भत्ता (DA) – मूल वेतन का लगभग 46%
HRA (अगर सरकारी मकान नहीं मिलता)
मेडिकल और यात्रा भत्ता
पेंशन और ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
कुल सैलरी 70,000 से 90,000 रुपये तक हो सकती है.

सरकारी मकान और अन्य सुविधाएं भी
BSA बनने के बाद रिंकू सिंह को सरकारी आवास भी मिलेगा. अगर मकान उपलब्ध नहीं हुआ, तो उन्हें हाउस रेंट अलाउंस (HRA) दिया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल, ट्रैवल, और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.

क्रिकेट से करोड़ों की कमाई
रिंकू सिंह इस समय भारतीय T20 टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल में KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) से खेलते हैं.
KKR ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.
उनकी कुल नेटवर्थ 8 से 9 करोड़ रुपये बताई जाती है.
हाल ही में उन्होंने 3 करोड़ रुपये का नया घर भी खरीदा है.

सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई
रिंकू सिंह ने हाल ही में सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई की है. प्रिया मछलीशहर से सांसद हैं और पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी हैं. दिलचस्प बात यह है कि प्रिया की कुल संपत्ति सिर्फ 12 लाख रुपये है, जो उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में घोषित की है.

और पढ़ें: रिंकू सिंह बनेंगे बड़े शिक्षा अधिकारी, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं स्टार बल्लेबाज!
 

 

Read More
{}{}