Kasganj News/गौरव श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो रिश्तों को झकझोर देती है और इंसानियत को शर्मसार कर देती है. जहां नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. बेरहमी से मारे गए पति की लाश को ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया गया, जहां वह गल-सड़ गई और कीड़े पड़ गए.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला मामला भरगैन कस्बे का है, जहां फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के उलियापुर गांव निवासी रतीराम (50) अपनी पत्नी रीना और बच्चों के साथ मजदूरी करने के लिए भरगैन आया था. रीना का मायका भरगैन में ही है और वहीं के हनीफ नामक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.बताया जा रहा है कि हनीफ ईंट-भट्ठे पर ठेकेदारी करता था और वहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. 17 जून की रात रीना और हनीफ ने मिलकर रतीराम की हत्या कर दी और शव को कस्बे के जुल्फिकार के खेत में स्थित ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया.
कैसे हुआ खुलासा?
18 जून से रतीराम लापता था, लेकिन 21 जून को भरगैन कस्बे के लोगों को क्षेत्र में तेज दुर्गंध महसूस हुई. जब लोगों ने खोजबीन की तो ट्यूबवेल के हौज में एक शव उतराता हुआ मिला. शव का सिर पानी में डूबा था और पैर ऊपर की ओर थे. शव सड़ चुका था और उसमें कीड़े पड़ चुके थे.
सड़क किनारे रोते मिले मासूम
घटना के बाद रीना अपने नौ में से छह बच्चों को सड़क किनारे छोड़कर हनीफ के साथ फरार हो गई. तीन बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी है. 21 जून को रोते हुए बच्चों को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्चों को उनकी ननिहाल वालों को सौंप दिया है.
पुलिस को आशंका है कि रीना और हनीफ के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. जब पति को इसकी भनक लगी तो मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों ने मिलकर रतीराम को रास्ते से हटा दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, सीओ संतोष कुमार सहित पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फरार चल रही रीना की तलाश जारी है. पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड से जुड़े कई चौंकाने वाले राज सामने आ सकते हैं.
एसपी ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शव काफी पुराना लग रहा है, उसमें कीड़े पड़ चुके हैं. हत्या किस तरह से की गई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा. आरोपी महिला और उसका प्रेमी फरार हैं, तलाश जारी है.
और पढे़ं: लखनऊ में फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सतर्कता से टली सैकड़ों यात्रियों की जान