trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02854299
Home >>अलीगढ़

Aligarh News: अलीगढ़ में किन्नरों ने एटा चुंगी पर खूब काटा बवाल, कई गाड़ियों की चाबी निकाली, जाम में फंसे स्कूली वाहन

Aligarh news: अलीगढ़ में आज जाम जैसे हालात हो गए. स्कूली बसे के साथ कई वाहन इसमें फंस गए. किन्नरों ने एटा चुंगी पर जमकर बवाल काटा. कई गाड़ियों को रोका तो कई को दौड़ाया..जानें क्यों किया ऐसा

Advertisement
Aligarh News
Aligarh News
Preeti Chauhan|Updated: Jul 25, 2025, 09:33 AM IST
Share

मनीष शर्मा /अलीगढ़: अलीगढ़ के एटा चुंगी चौराहे पर आज सुबह जाम की स्थिति पैदा हो गई. किन्नर समाज ने आक्रोश में पूरा रास्ता जाम कर दिया.  इस जाम में स्कूली बस और अन्य वाहन फंस गए. किन्नरों ने वहां के कुछ वाहनों को चौराहे पर खड़ा कर उनकी चाबियां निकाल लीं.  चौराह चारों और से ब्लॉक हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची पर किन्नर मानने को तैयार नहीं. किन्नर समाज ने Oyo संचालक पर मारपीट करके लूट करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा थाने में भी मारपीट का भी बात कही है.

किन्नर समाज ने लगाया जाम
सुबह  पांच बजे से सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है.  मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किन्नरों की समझाने की कोशिश में है.किन्नरों ने चौराहे पर अपने कपड़े उतारे और वहां पुलिस वालों के खिलाफ नग्न प्रदर्शन करने लगे.  उनके प्रदर्शन से वहां भीड़ जमा हो गई. किन्नरों ने प्रदर्शन करते हुए पूरे महुआखेड़ा थाने को सस्पेंड करने की मांग शुरू कर दी. सूचना पर चौराहे पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी पहुंच गए.  पुलिस ने किन्नरों को बहुत समझाया, पर वे नहीं माने.

किन्नरों का जमकर हंगामा
आक्रोशित किन्नर समाज के लोगों ने रोड पर जाम लगाकर खूब हंगामा किया. इस जाम में स्कूली बस और अन्य वाहन फंस गए. किन्नरों ने सड़क पर अर्धनग्न होकर सड़क पर हंगामा किया.चौराहे पर किन्नर अड़ गए कि जब तक यहां डीएम, एसएसपी, सांसद सतीश गौतम नहीं आएंगे, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा.  किन्नर पूरे महुआखेड़ा थाने का सस्पेंड करने की मांग करने लगे. जाम से परेशान एक व्यक्ति ने किन्नरों के विरोध का विरोध किया तो किन्नरों ने उसे दोड़ा दिया. पुलिस के ये आश्वासन देने पर कि आरोपी को बुलाया जाएगा तब जाकर किन्नरों ने जाम खोला. फिर इसके बाद स्कूली बसें और अन्य वाहन जाम में से निकले. उसके बाद सभी किन्नर वहां से महुआखेड़ा थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया.

Read More
{}{}