trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02865481
Home >>अलीगढ़

ठंडी व नीली पड़ी थी 22 दिन की बेटी यशिका...पति ने पूछा तो पत्नी ने कहा-तंबाकू का पाउडर खिलाकर मार दिया

Aligarh News: अलीगढ़  से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां पर एक मां ने अपनी 22 दिन की बेटी को मौत की नींद सुला दिया. बताया जा रहा है कि वो तीसरी बेटी होने से खुश नहीं थी. पढ़ें पूरी खबर.

Advertisement
Aligarh News
Aligarh News
Preeti Chauhan|Updated: Aug 03, 2025, 10:34 AM IST
Share

मनीष शर्मा/अलीगढ़: अलीगढ़ में जवां के गांव गढ़िया भोजपुर में तीसरी बेटी होने से परेशान महिला ने अपनी 22 दिन की नवजात बच्ची को तंबाकू का पाउडर खिलाकर मार डाला. दो दिन पहले हुई घटना के संबंध में पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्ची को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी महिला के मायके पक्ष ने आरोपों को बताते हुए सास ननंद द्वारा बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाया है.

मायके पक्ष ने लगाए ससुरालियों पर आरोप
वहीं आरोपी महिला नगीना देवी के मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि नगीना पर लगाए गए आप सभी गलत हैं. आरोपी की मां का कहना है कि उसके ससुरला वालों ने ये  सब किया है. इनका कहना है कि नगीना की लगातार तीन बच्चियों पैदा हुई. बेटा ना होने पर उसकी ससुराल में ननद और सास ने बच्ची की हत्या की है और आरोप नगीना के ऊपर लगा रहे हैं.

पत्नी ने खिलाया नशीला मंजन-पति
सीओ तृतीय सर्वम सिंह बताया कि गांव गढ़िया भोजपुर निवासी अवनीश कुमार ने सूचना दी की उनकी पत्नी नगीना देवी ने उनकी 22 दिन की बच्ची को नशीला मंजन देकर हत्या कर दी है.  सीओ तृतीय  ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पति की लिखित शिकायत पर मुकदमा लिखा गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर शव को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही कारणों की जानकारी हो सकेगी.चूंकि परिजनों में शव दफना दिया था, अब मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने भेजा गया.

बताया जा रहा है कि इस घटना का खुलासा तब हुआ,जब नगीना का पति ने 1 अगस्त को अपनी पत्नी से पूछा कि आखिर उसकी मासूम बेटी यशिका की मौत कैसे हो गई, इस पर पत्नी ने बताया कि तीसरी बेटी होने पर तंबाकू का पाउडर खिलाकर मार दिया.  पत्नी का यह रूप देख पति के होश उड़ गए. इसके बाद पति यवनेश ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी. पति के मुताबिक जब परिवार के लोग घर से बाहर गए थे  उस दिन  पत्नी और तीनों बेटियां घर पर ही थी,में करीब दो बजे जब घर वापस लौटा तो देखा कि मेरी तीसरी बेटी यशिका ठंडी व नीली पड़ी थी. परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिर इसके बाद परिवार ने यशिका को एक दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया था.

Read More
{}{}