Pakistanis in Aligarh: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने में लगी हैं. प्रदेश के हर जिले से पाकिस्तानी नागरिकों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है. ऐसे में अलीगढ़ की चर्चा भी जोरों पर है. अलीगढ़ प्रशासन के मुताबिक जिले में 57 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक वीजा पर आए हुए हैं. केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार इन सभी विदेशी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर अपने वतन वापस लौटना होगा.
48 घंटे में छोड़ना होगा भारत
पहलगाम हमले के बाद खुफिया इनपुट्स और सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम सामने आया है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि जिले में आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों का आंकड़ा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार के निर्देशों को दोहराते हुए कहा कि जो पाकिस्तानी नागरिक वीजा पर अलीगढ़ में हैं.
केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के आधार पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जिले में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का आंकड़ा तैयार करने के बाद केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अलीगढ़ में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान शुरू कर दी गई है. संजीव रंजन के अनुसार अलीगढ़ में इस वक्त 57 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक वीजा पर रह रहे हैं.
क्या है भारत आने का मकसद?
प्रशासन इन सभी लोगों का डाटा जुटा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा वैध है या नहीं. इतना ही नहीं इन लोगों के भारत में आने के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है.
क्या कहती हैं सुरक्षा एजेंसियां
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि कई पाकिस्तानी नागरिक धार्मिक या पारिवारिक कारणों से भारत आते हैं. लेकिन कुछ मामलों में ऐसे लोग संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. पहलगाम की घटना ने इस बात की आशंका और मजबूत कर दिय है कि आतंकी संगठनों का नेटवर्क भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों का फायदा उठा सकता है.