trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02859067
Home >>अलीगढ़

क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर मची अफरातफरी, यूट्यूबर शिवानी ने दौड़ भागकर दिखाया माहौल

Cricketer Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक जंगली जीव घुस आया. परिवार के लोगों ने जंगली जीव को देखकर सहम गए हैं. 

Advertisement
Rinku Singh House
Rinku Singh House
Zee Media Bureau|Updated: Jul 28, 2025, 11:21 PM IST
Share

Cricketer Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर पर जंगली जीव निकलने से हड़कंप मच गया. घर के लॉन में एक छिपकली नुमा जानवर विषखापड़ा देख परिवार के लोग सहम गए. रिंकू सिंह के भाई विषखापड़ा को डंडे से भगाने लगे तो वह कहीं छिप गया. जंगली जानवर का निकालने में कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी. इस पूरी घटना का वीडियो यूट्यूबर व बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी शिवानी सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
बता दें कि क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गोल्‍डन हाइट्स कॉलोनी में घर बनवा रखा है. घर में जंगली जानवर विषखापड़ा देख अफरातफरी मच गई. रिंकू सिंह के भाई ने डंडे से उसे भागने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए. उसी समय रिंकू सिंह के घर पर मौजूद यूट्यूबर शिवानी सिंह ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में दिख रहा है छिपकली नुमा जानवर घर के लॉन में छिपा है. 

कई घंटों के मशक्‍कत के बाद भी नहीं निकला 
बताया गया कि कई घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद विषखापड़ा बाहर नहीं निकल सका. बता दें कि शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के अरयारी गांव की रहने वाली हैं. पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके चार मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उनके 2.24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इस घटना के समय शिवानी रिंकू सिंह के घर पर ही मौजूद थी. 

यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में बनेगा देश का पहला लॉक म्यूज़ियम, 28 करोड़ होगी लागत, पर्यटन और रोजगार के खुलेंगे नए रास्ते

यह भी पढ़ें : डायरेक्ट तार डालकर बिजली चोरी करने की कोशिश में गई दो की जान, करंट की चपेट में आकर ढाबा संचालक और कर्मचारी की मौत

Read More
{}{}