trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02747999
Home >>अलीगढ़

Aligarh: कैदी को लेकर जा रही पुलिस की कार कंटेनर से टकराई, दारोगा-सिपाही समेत चार की मौत

Aligarh Accident: अलीगढ़ जिले में पुलिस की कार खड़े कंटेनर से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में दारोगा-सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है.

Advertisement
Aligarh Accident News
Aligarh Accident News
Zee Media Bureau|Updated: May 08, 2025, 10:54 AM IST
Share

Aligarh Accident News: अलीगढ़ जिले में पुलिस की कार खड़े कंटेनर से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में दारोगा-सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. घायल सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा चिकावटी बाईपास हाईवे पर हुआ. घटना थाना लोधा क्षेत्र के चिकावटी मोड़ की है. जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद से पुलिस मुल्जिम को लेकर बुलंदशहर जा रही थी.

प्रत्यक्षदर्शी का क्या कहना
प्रत्यक्षदर्शी दुर्गा पाल ने बताया कि वह अपने खेत में चारा काट रही थे. इसी दौरान जोरदार धमाके की आवाज हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पुलिस की गाड़ी खड़े कैंटर में घुस गई थी. जिसमें सवार पांच पुलिसकर्मी व एक मुलजिम में गंभीर रूप से घायल हो गया था. मुलजिम और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स व क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे.

क्या बोले सीओ?
सीओ गभाना संजीव तोमर ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन द्वारा मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर के मुलजिम गुलशनवर को पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे. पुलिस वाहन चिकावटी मोड पर खड़े कैंटर में टकरा गया. जिसमें एसआई रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर ,चालक चंद्रपाल व मुलजिम गुलशनवर की मौके पर मौत हो गयी. वहीं घायल सिपाही रघुवीर व शेरपाल सिंह को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस चारो शवों को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

जौनपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, दो की मौत, एक घायल
वहीं, जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक कस्बे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Read More
{}{}