Varanasi Hindi News: क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई के बाद सपा सांसद प्रिया सरोज इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में वाराणसी के शिवपुर मिनी स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच के उद्घाटन के दौरान वे खुद मैदान में उतरीं और बल्ला थामकर चौके-छक्के लगाए. उनका यह अंदाज कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोमवार शाम को आयोजित इस क्रिकेट मैच में प्रिया सरोज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थीं. उन्होंने पहली बॉल मिस की, लेकिन दूसरी गेंद पर शानदार शॉट लगाते हुए मैच का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने युवाओं से खेल भावना को बढ़ावा देने की अपील की.
बता दें कि 8 जून को लखनऊ के एक होटल में भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई हुई थी. इस खास मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मौजूद थे. साथ ही जया बच्चन और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां भी इस समारोह में शामिल हुई थीं. सगाई के दौरान प्रिया सरोज भावुक हो गई थीं, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
अब यह जोड़ी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में शादी के बंधन में बंधेगी. हाल ही में रिंकू सिंह पहली बार अपनी ससुराल पहुंचे, जहां उनका फूलों की वर्षा से जोरदार स्वागत किया गया. सास और अन्य परिजनों ने गुलाब भेंट कर अपने दामाद को शुभकामनाएं दीं. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी 2023 से शुरू हुई थी, जो अब शादी के मुकाम तक पहुंच गई है. एक ओर जहां रिंकू ने अपनी क्रिकेट में पहचान बनाई, वहीं प्रिया सरोज ने राजनीति में सांसद बनकर युवाओं के बीच खास पहचान कायम की. अब इस जोड़ी की शादी का इंतजार पूरे देश को है.