Rinku Priya Engagement Ceremony: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज आज लखनऊ के फाइव स्टार होटल में इंगेजमेंट सेरमनी है. इस समारहो में करीब 300 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. अपनी सगाई से पहले रिंकू सिंह बुलंदशहर स्थित चौढेरा वाली विचित्रा माता मंदिर में परिवार के साथ मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने इससे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.विचित्रा देवी को महालक्ष्मी का रूप माना जाता है.
रिंकू ने लिया मां का आशीर्वाद- हाल ही में रिंकू, बहन नेहा और कुछ पारिवारिक सदस्यों ने रिंग सेरेमनी के लिए लखनऊ जाने से पहले बुलंदशहर स्थित चौढ़ेरा वाली विचित्रा देवी मंदिर गए थे. विचित्रा देवी को महालक्ष्मी का रूप माना जाता है. इस तस्वीर में नेहा सिंह अपने भाई रिंकू सिंह के साथ हाथ जोड़े नजर आ रही हैं. रिंकू की बहन ने ये सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रिंकू की बहन नेहा काफी दिनों से अपना यू-ट्यूब चैनल चला रहीं है. उन्होंने महरून रंग का सूट पहना हुआ और रिंकू कैजुअल टीशर्ट और पैंट में दिखाई पड़े. मां के दर्शन के बाद दोनों ने मंदिर में ही फोटो खिंचवाया.
500 साल पुराना है यह मंदिर
चौढेरा वाली मां का यह मंदिर बुलंदशहर जिले के गांव चौढ़ेरा में स्थित है. चौढेरा वाली मां का यह मंदिर 500 साल पुराना बताया जाता है. यह मंदिर विचित्रा देवी का है जिन्हें महालक्ष्मी का रूप माना जाता है. नवरात्रि में दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी यहां आता है, उसकी मुरादें पूरी हो जाती हैं. मंदिर की वास्तुकला काफी प्राचीन है और यह मंदिर तीन बीघे में फैला हुआ है.
कहां है ये मंदिर
यह मंदिर अलीगढ़-अनूपशहर हाइवे पर दो किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में स्थित है.
मंदिर का इतिहास
ऐसा कहा जाता है कि साल 1997 में धनीराम गुरु नई दिल्ली वालों ने गांव पड्ररावल में मां विचित्रा देवी के विशाल मंदिर का निर्माण करवाया था. मंदिर की स्थापना से पहले भी यहां एक प्राचीन मंदिर था, जहां विचित्रा देवी की पूजा की जाती थी. मंदिर के आसपास भी कई मंदिर भी हैं. मंदिर तक पहुंचने के लिए कई रास्ते हैं, और यह सड़क, रेल और हवाई नेटवर्क के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
इसी होटल में हुई थी कुलदीप यादव की सगाई
बुलंदशहर के मंदिर में मां के दर्शन और पूज करने के बाद रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ शनिवार देर रात लखनऊ पहुंचे. जिस होटल में रिंग सेरेमनी है इसीमें कुछ दिन पहले गेंदबाज कुलदीप यादव की सगाई हुई थी.