Aligarh Hindi News: सावन का पावन महीना नजदीक आते ही अलीगढ़ में कांवड़ यात्रा की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. भगवान शिव के भक्तों के जोश और आस्था ने बाजारों की रौनक बढ़ा दी है. खासकर घंटी और घुंघरू की मांग इन दिनों चरम पर पहुंच गई है.
इस बार बाजारों में एक नया आकर्षण बना है. नई डाक कांवड़, जिसे खास डिजाइन और सजावट के साथ पेश किया गया है. भक्तों के बीच यह कांवड़ बेहद लोकप्रिय हो रही है.
अलीगढ़, जो अब तक ताले और तालीम के लिए मशहूर था, अब घंटी और घुंघरू के निर्माण में भी देशभर में पहचान बना रहा है. यहां तैयार ये पुजन सामग्री हरिद्वार, उज्जैन, बिहार और देश के अन्य हिस्सों में भेजी जा रही है. स्थानीय कारोबारी चंद्रशेखर शर्मा ने जानकारी दी, “हम सावन को ध्यान में रखते हुए खास घंटियां, घुंघरू और कांवड़ सजाने की एक्सेसरीज तैयार करते हैं. इस बार लोहे की घंटियों को पीतल जैसी फिनिश देकर उन्हें और आकर्षक बनाया गया है.”
कारीगर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि “हमारे बनाए घंटी-घुंघरू न केवल देशभर में भेजे जाते हैं, बल्कि विदेशों में भी इनकी अच्छी मांग है. इससे हमें अच्छी आमदनी भी होती है. अन्य व्यापारियों का कहना है कि सावन के लिए पूरे साल तैयारियां चलती रहती हैं, ताकि भक्तों को नई और खूबसूरत चीजें मिल सकें. इस बार की डाक कांवड़ ने बाजार में नई जान फूंक दी है.
अलीगढ़ का यह परंपरागत उद्योग अब धार्मिक आस्था और आधुनिकता के संगम से देशभर के भक्तों के दिलों में अपनी खास जगह बना रहा है.
खबर News एजेंसी से है.