trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02846284
Home >>अलीगढ़

'तुम तो नेता हो, काम कौन करेगा? तिलक लगा दफ्तर क्यों आते हो? AMU कर्मचारी ने कहा, पंडित हूं इसलिए नहीं हो रहा प्रमोशन

AMU Controversy: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में घिर गई है. विवाद की वजह यूनिवर्सिटी में तिलक लगाकर आना है.  कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला...?  

Advertisement
Aligarh News (AI Photo)
Aligarh News (AI Photo)
Preeti Chauhan|Updated: Jul 19, 2025, 10:21 AM IST
Share

मनीष शर्मा/अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में है. विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता पंडित आशीष शर्मा ने संस्थान के भीतर धार्मिक भेदभाव और प्रशासनिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्मा का कहना है कि उन्हें तिलक लगाकर कार्यालय आने पर लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है.

तिलक लगाकर आने पर टोका टाकी
पंडित आशीष शर्मा, जो पिछले सात वर्षों से एएमयू में कार्यरत हैं, ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुर्सिल खान द्वारा उन्हें बार-बार उनके तिलक को लेकर टोका जाता है. शर्मा के अनुसार, खान ने उन्हें तिलक लगाने पर टिप्पणी करते हुए कहा: "तुम तो नेता हो, काम कौन करेगा? सात महीने से काम नहीं कर रहे हो, तिलक लगाकर दफ्तर क्यों आते हो?" 

बार-बार बनाया जा रहा निशाना
शर्मा ने जवाब में स्पष्ट किया कि वह अपने सभी कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं और उनके खिलाफ आज तक किसी ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं की. पंडित शर्मा ने कहा कि उन्हें उनके धार्मिक प्रतीकों को लेकर बार-बार निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही, वेतनवृद्धि और पदोन्नति जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में भी उनके साथ भेदभाव हो रहा है. शर्मा का आरोप है कि जानबूझकर उनके विभाग में बाहरी व्यापारियों को उनसे मिलने से रोका जा रहा है, जबकि अन्य अधिकारियों के पास इस तरह की पाबंदी नहीं है. पंडित शर्मा ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार से मुलाकात कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे.  उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता के साथ कार्य करने का अधिकार मिले.

Read More
{}{}