trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02606281
Home >>अलीगढ़

रिंकू सिंह की प्रिया सरोज संग सगाई! पिता ने बताया कब बज सकती है शहनाई, करोड़ों का बंगला तैयार

Rinku-Priya Wedding: इन दिनों क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद की शादी के चर्चे खूब जोरों पर हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जल्दी ही ये शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इन खबरों की शुरुआत तब हुई जब प्रिया अलीगढ़ रिंकू सिंह के नए घर में गई थीं.

Advertisement
Rinku Singh And Priya Saroj
Rinku Singh And Priya Saroj
Preeti Chauhan|Updated: Jan 18, 2025, 01:37 PM IST
Share

Rinku Singh And Priya Saroj Engaged News: आईपीएल और देश की क्रिकेट टीम में धमाका करने वाले अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह निजी जिंदगी में भी कुछ ही ऐसा करते दिख रहे हैं. उनकी मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज संग सगाई की बातें सामने आ रही हैं. लेकिन दोनों ही परिवार इसे न तो कन्फर्म कर रहे हैं और न ही इनकार कर रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं, जो बताती हैं कि दोनों फैमिली के बीच कुछ तो पक रहा है. खबर है कि अक्टूबर में दिवाली के वक्त जब रिंकू सिंह का बंगला तैयार हो रहा था तो प्रिया सरोज वहां पहुंचीं थीं और वहां के इंटीरियर में कुछ बदलाव भी किया था. प्रिया सरोज की कुछ क्रिकेटरों संग तस्वीरें भी सामने आई हैं.

संसद सत्र के बाद सगाई!

प्रिया के पिता और जौनपुर की केराकत विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि शादी के सिलसिले में रिंकू के पिता से गुरुवा को अलीगढ़ में बात हुई है. उन्होंने मीडिया को बताया कि संसद सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय होगी. लखनऊ में ही सगाई होगी. पिता तूफानी सरोज ने मीडिया को बताया कि दोनों परिवारों को रिश्ता मंजूर है. जोड़ी बहुत अच्छी है. रिंकू के परिवार वाले हमारे परिवार वाले से मिले हैं. रिश्ते को लेकर हमने भी मंजूरी दे दी है. प्रिया और रिंकू दोनों एक दूसरे से रिश्ते को लेकर तैयार हैं. दोनों परिवारों को भी कोई आपत्ति नहीं है.  बता दें कि संसद का सत्र 30-31 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 13 फरवरी तक चलेगा. 

उत्तर प्रदेश के मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह से सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. हालांकि, क्रिकेटर रिंकूं सिंह और प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. प्रिया के अलीगढ़ जाने पर इन खबरों को और हवा मिल गई.

अलीगढ़ आईं थी प्रिया सरोज
अप्रैल 2024 में रिंकू सिंह ने जब अलीगढ़ में अपना घर बनवाया था तब उसे देखने के लिए प्रिया सरोज पहुंची थीं. उन्होंने घर में कुछ इंटीरियर के बारे में बदलाव करने के लिए कहा था. बता दें कि रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन गोल्डन स्टेट में साढ़े तीन करोड़ का बंगला खरीदा है. उनके बंगले में छह बेडरूम हैं. उनके घर में स्वीमिंग पूल भी है. घर को लेकर कई सुझाव भी दिए थे. उसी समय से रिंकू और प्रिया में करीबी बढ़ गई थी. लगभग एक साल से उनकी मुलाकातें  बढ़ी हैं.

सांसद प्रिया सरोज के पिता ने मीडिया को बताया
समाजवादी पार्टी के विधायक और मछली शहर से सपा विधायक तूफानी सरोज ने मीडिया को कहा कि हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है. शादी का मामला है, इसलिये अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा लेकिन इन दोनों की सगाई की खबर सही नहीं है. तूफानी सरोज सगाई की अटकलों पर विराम लगाते हुए मीडिया से फोन पर बात करते समय बताया कि, 'वह अपने दूसरे नंबर के दामाद जो अलीगढ़ में जज के रूप नौकरी करते हैं उन्हीं के घर पर शादी में गए थे. रिंकू सिहं की तरफ से भी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कौन हैं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वराणसी में हुआ था. वह राजनीति में दबदबा रखने वाले खानदान से आती हैं.सांसद प्रिया राजनेताओं के परिवार से आती हैं, उनके पिता तुफानी सरोज तीन बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में केराकत से विधायक हैं.  बता दें कि 25 साल की सपा की युवा सांसद प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मछलीशहर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराया और उत्तर प्रदेश से सबसे कम उम्र में लोकसभा की सांसद बनीं. अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो वह एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से पढ़ी हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए के बाद एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा से लॉ की डिग्री हासिल कर वकालत का पेशा चुना और सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस की. इस समय उन्हें भारतीय राजनीति में एक उभरते नेता के तौर पर देखा जा रहा है.

Rinku Singh Photos: कितनी है रिंकू सिंह की कमाई, सपा सांसद प्रिया सरोज संग शादी फिक्स, देखें तस्वीरें

Read More
{}{}