मनीष शर्मा/अलीगढ़ : अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके में जाकिर नगर गली नंबर 7 में शुक्रवार देर रात आमिर नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने शिक्षक के सीने में सटाकर गोली मारी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. प्रथमदृष्टया मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसमें भतीजे द्वारा चाचा की हत्या का आरोप लगाया गया है. घटनास्थल पर एसपी सिटी, सीओ तृतीय, क्वार्सी पुलिस, फील्ड यूनिट भी पहुंची थी.
भतीजे पर हत्या का आरोप
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित जाकिर नगर गली नंबर 7 में पारिवारिक झगड़े ने भयावह रूप ले लिया. आपसी विवाद के दौरान आमिर नामक युवक को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तत्काल दो टीमों का गठन किया है, जो फरार आरोपी की तलाश में जुट गई हैं. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. फिलहाल घटना के पीछे की पूरी वजह और विवाद की गहराई की जांच जारी है. हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
घात लगाए बैठा था आरोपी भतीजा
बताया गया क्वार्सी क्षेत्र के जाकिर नगर गली नंबर 7 निवासी मृतक आमिर 4 भाइयों में तीसरे नंबर का था. एक बेटी और एक बेटे का पिता आमिर ट्यूशन पढ़ाता था. शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे वह मस्जिद से पर नमाज पढ़कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में तभी घात लगाए बैठे भतीजे ने घेर लिया और विवाद के बाद सीने से सटाकर गोली मार दी. गोली की आवाज और चीख पुकार की आवाज सुन आसपास के लोग एकत्रित हुए. इस बीच आरोपी वहां से भाग गए. आनन फानन आमिर को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज कजे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एक साल पहले भतीजे ने दी थी धमकी
इस सूचना पर एसपी सिटी, सीओ तृतीय, क्वार्सी पुलिस, फील्ड यूनिट आदि भी पहुंची.। परिजनों से पूछताछ और जांच जारी थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि एक साल पहले भी आरोपी और मृतक आमिर के बीचे में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. आरोपी के परिवार की और आमिर के परिवार से आपसी रंजिश चल रही है. इसी रंजिश में आरोपी ने पहले एलान कर दिया था कि तुमको ईद से पहले मार देंगे. इसी क्रम में ये हत्या की गई है.
Mau News: माफिया रमेश सिंह काका ने फिल्मी अंदाज में किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक