Aligarh Hindi News/ मनीष शर्मा: मोहर्रम के जुलूस में जश्न का माहौल अचानक मातम में बदल गया, जब एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया. अलीगढ़ के जुलूस में शामिल एक ताजिए की ऊंची छड़ी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई. बिजली का करंट इतना तेज था कि छड़ी पकड़ रहे तीन युवक झुलस गए. अफरातफरी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
कहां की है ये घटना?
थाना रोरावर क्षेत्र के नीवरी मोड़ स्थित रहमानिया मस्जिद के पास की घटना है. जहां पर रविवार दोपहर को मोहर्रम का जुलूस जैसे ही नीवरी मोड़ पर पहुंचा, उसी दौरान ताजिए की एक ऊंची छड़ी हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आ गई. करंट फैलते ही छड़ी पकड़ रहे युवक अरमान, फैजान और नन्हे बुरी तरह झुलस गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जुलूस में शामिल लोगों ने तुरंत तीनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 18 वर्षीय अरमान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दो अन्य युवक फैजान और नन्हे गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.
इलाके में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मृतक अरमान के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने की मांग करते हुए पुलिस को लिखित में प्रार्थना पत्र सौंपा. अधिकारियों की अनुमति के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग से भी रिपोर्ट तलब की गई है.
और पढे़ं: