trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02492840
Home >>अलीगढ़

अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा, बेकाबू डीसीएम ने बुझा दिए तीन घरों के चिराग, दिवाली से पहले परिवार में छाया अंधेरा

Aligarh Accident: अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र के सांकरा अलीगढ़ रोड पर सोमवार देर रात भीषण हादसा हो गया. एक अनियंत्रित कैंटर चालक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कैंटर चालक ने सामने से विपरीत दिशा में आकर टक्कर मारी. 

Advertisement
Aligarh Accident
Aligarh Accident
Preeti Chauhan|Updated: Oct 29, 2024, 10:26 AM IST
Share

Aligarh Accident: अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ सांकरा मार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां अनियंत्रित कैंटर ने एक बाइक पर सवार दो युवकों सहित पास खड़े एक अन्य व्यक्ति को अपनी चपेट में लेते हुए बुरी तरह रौंद दिया. हादसे के बाद मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना कि सूचना मिलते ही थाना दादों पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन में दोनों युवकों सहित तीनों को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों के मृत होने की पुष्टि की. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार दादों थाना क्षेत्र के गांव खीरीरी मस्तीपुर निवासी दलवीर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विवेक अपने गांव के ही रहने वाले दोस्त सनी उम्र 18 वर्ष पुत्र विमलेश के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था. जैसे ही वह अलीगढ़ सांकरा मार्ग पर आलमपुर के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार एक कैंटर ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही पास में खड़े नगला भूड़ के हरिओम को भी अनियंत्रित कैंटर ने रौंद दिया. हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही थाना दादों पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह के कैंटर के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों सहित तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया. 

परिवार में मातम
घटना के बाद मृतक के पारिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि कैंटर चालक मौके से फरार है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

लखनऊ में कई लोग: घायल चिनहट में कार चालक ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. एक कार, एक बाइक, एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. दोनों दोपहिया वाहन पर सवार 4 लोग घायल हो गए. घायलों में एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है.चिनहट थानाक्षेत्र के चिनहट तिराहे का मामला.

सीतापुर -बड़ा सड़क हादसा टला: सीतापुर में बड़ा हादसा होने से टल गया. रोडवेज ने ट्रक में जोरदार टक्कर मारी. रोडवेज में सवार यात्री बाल बाल बचे. गलत दिशा में तेज रफ्तार रोडवेज बस के आने से हादसा हुआ. रोडवेज बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं. रोडवेज चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. रामकोट थाना क्षेत्र के NH- 24 के नेरी का मामला है.

यह भी पड़ें: नोएडा से अलीगढ़ तक आलीशान बंगले, यूपी के अफसर की 50 करोड़ की काली कमाई का खुलासा

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Aligarh Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}