Bulandshahr Hindi News/मोहित गोमत: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया. टूडला से आ रही मालगाड़ी अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई, जिससे उसके दो डिब्बे पलट गए। घटना रात लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है.
अधिकारियों ने किया हादसे की पुष्टि
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. रेलवे लाइन और पलटे हुए डिब्बों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अलीगढ़ के वरिष्ठ डीएसटीई (DSTE) अनिल कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
कैसे हुआ हादसा ?
लोको पायलट ने हादसे के तुरंत बाद रेल अधिकारियों को सूचना दी थी, जिसके बाद राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ है. फिलहाल रेलवे प्रशासन पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रहा है.
रेल यातायात को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं. गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
और पढ़ें: झुग्गी बस्ती में भीषण आग से कई आशियाने जलकर राख, जान बचाने के लिए भागे लोग