Bulandshahr accident news: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर तेज गति से नहर में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार में कई लोग सवार थे. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य किया गया. जेसीबी और क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया. कार के नंबर की जब जांच की गई तो पता चला उसमें दो लोग सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि नहर के पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए. उनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है. रेस्क्यू के लिए टीम देर रात तक मौके पर डटी रही.
पानी के बहाव में बहता दिखा एक शख्स
कार सवार एक शख्स को पानी के तेज बहाव में बहते हुए देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में कई लोग थे सवार. बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र की वलीपुरा नहर की घटना.अधिकारियों ने जेसीबी और क्रेन बुलाकर नहर में गिरी कार को लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल निकाल लिया. अधिकारियों के अनुसार, कार में कोई भी शख्स नहीं था.
कार में थे दो युवक सवार
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार के नंबर से गाड़ी की पहचान कर उनके परिवार को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर आए लोगों ने बताया कि गाड़ी में दो लोग थे. दोनों ही बुलंदशहर नगर के आनंद विहार कॉलोनी के निवासी हैं. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ही नहर के पानी मे कार से निकल कर तेज बहाव में आगे कहीं बह गए हैं. जिनको तलाशने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी पूरी तरह से पता नहीं है कि कार में कितने लोग थे, अनुमान है कि दो लोग कार में सवार थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
झांसी में हादसा
झांसी के थाना रक्सा क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बेकाबू कार ने तीन मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं.
बरेली-नहर में गिरी कार
तेज रफ्तार कार पुलिया से नीचे नहर में गिर गई. कार सवार नशे में बताए जा रहे हैं. कड़ी मशक्कत के बाद 6 लोगों को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. 2 की हालात गम्भीर है जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. ये हादसा बहेड़ी थाना क्षेत्र के शाहदपुर पुलिया के पास हुआ.