trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02843570
Home >>अलीगढ़

UP Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार वॉल्वो बस, ड्राइवर की मौत, उन्नाव में पिकअप हादसे में दो की गई जान

UP Road Accidents: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए. जिसके चलते कई परिवारों में मातम पसर गया है. अलीगढ़ और में सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. आइए जानते हैं कहां पर कैसे हुए हादसे.

Advertisement
UP Accident
UP Accident
Preeti Chauhan|Updated: Jul 17, 2025, 10:11 AM IST
Share

मनीष/ज्ञानेंद्र: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हादसे की खबर है. यूपी के अलीगढ़ और उन्नाव से हादसे की खबर सामने आई है. अलीगढ़ में वॉल्वो बस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत हो गई है तो उन्नाव में  सड़क हादसे में दो की मौत हो गई है. हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आइए विस्तार से जानते हैं. 

अलीगढ़ में वॉल्वो बस ट्रक का एक्सीडेंट
तेज रफ्तार वॉल्वो बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में जा घुसी. इस भिड़ंत में वॉल्वो बस के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.यह बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी. बस में सवार करीब 58 सवारियां  घायल बताई जा रही हैं. सूचना पर पहुँची पुलिस ने 17 घायलों को सीएचसी टप्पल भेजा. 3 गंभीर घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज  रेफर किया गया. बाकी अन्य करीब 37 घायलों को कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. मृतक ड्राइवर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है. 

बस में सवार यात्रियों के मुताबिक, वोल्वो बस फजलगंज चौराहे से बुधवार रात 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. फर्रुखाबाद निवासी ने बताया कि बस ड्राइवर पहले भी रास्ते में दूसरी बस से टकरा चुका था, जिसमें स्लीपर के चार शीशे टूट गए थे. यमुना एक्सप्रेसवे पर सिमरौटी के पास ड्राइवर को झपकी आई और बस खड़े ट्रक में जा भिड़ी. अधिक घटनाओं के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे का 53 नम्बर एक्सीडेंट हब कहलाता है. 2024 से 2025 में अब तक 53 नम्बर घटना स्थल पर हो चुके हैं करीब 10 एक्सीडेंट.

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा दो की मौत
लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी पिकअप को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप में दोनों सवार ही फंसे रह गए. पिकअप काट कर दोनों शव को बाहर निकाला गया. हादसे में अयोध्या जनपद के रहने वाले रमेश कुमार, बेचूलाल की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को निकाल कर परिजनों को सूचना दी गई. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम को भेज दिए हैं.बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 250 पर हादसा हुआ.बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज मुन्ना सिंह ने बताया कि दोनों मृतक अयोध्या के रहने वाले हैं और किसी निजी कार्य से आगरा जा रहे थे. मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.

UP Road Accidents: कहीं रफ्तार तो कहीं नशा बना मौत की वजह, होली के दिन यूपी सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत

Read More
{}{}