अभिषेक/ज्ञानेंद्र: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हादसे की खबर है. नैनीताल से लौट रहे पांच दोस्त में से 2 की मौत रोड एक्सीडेंट में हो गई है तो वहीं उन्नाव में दो युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गई है. इन हादसों में घायलों की संख्या भी है. कुल मिलाकर इन दोनों जगहों पर पांच लोगों की मौत हो गई है. इन लोगों की मौत के बाद इनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.आइए जानते हैं कहां पर कैसे हुए हादसे.
दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर रफ्तार का कहर
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में थाना बाबूगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर क्रॉस करते हुए दूसरी ओर रैलिंग से जा टकराई. हादसे में कार में सवार पांच युवकों में से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक पांचों दोस्त थे और नैनीताल घूमकर वापस दिल्ली लौट रहे थे. घटना की सूचना जैसे ही मृतक युवकों के परिवारीजनों को हुई, तो उनमें भी कोहराम मच गया और वह आनन-फानन में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नैनीताल से वापस लौट रहे थे पांच दोस्त
जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले पांच दोस्त शोएब (27 वर्ष) निवासी लक्ष्मीनगर, फैज (20 वर्ष) पुत्र आरिफ निवासी लक्ष्मीनगर, सुहैल उर्फ साहिल पुत्र सनाउल्लाह, अली पुत्र असलम व हर्षित अग्रवाल निवासीगण कृष्णा नगर बीते दिनों घूमने के लिए (ई-टॉस कार संख्या यूपी 16 एई 9746) से नैनीताल गये थे. बताया जा रहा है कि वापस लौटते समय बीते दिन मंगलवार की शाम को जैसे ही उनकी कार हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पहुंची, तभी कार तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करती हुई, हाईवे के दूसरी ओर रैलिंग से जा टकराई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना स्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए कार में फंसे पांचों युवकों को बाहर निकाला, जिनमें दो दोस्त फैज और शुएब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया. सड़क हादसे की जानकारी पुलिस ने मृतक युवक के परिवारीजनों को दी, तो उनमें कोहराम मच गया और वह भी घटनास्थल की ओर दौड़ लिये. पुलिस ने मृतक दोनों दोस्तों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पंचनामे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सड़क हादसा
उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और डीसीएम में जोरदार टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई है और 1 गंभीर रूप से घायल हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सफीपुर CHC में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित किया. हादसे के बाद पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने में जुटी है.सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के माथर गाँव के पास की घटना है.