trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02794230
Home >>अलीगढ़

यूपी में बदलेगा एक और रेलवे स्टेशन का नाम? बीजेपी सांसद ने की महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की मांग

Aligarh News: यूपी में बीते समय में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं. इसी कड़ी में एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठी है. बीजेपी सांसद ने रेल मंत्री को इसको लेकर पत्र लिखा है.  

Advertisement
Aligarh news
Aligarh news
Zee Media Bureau|Updated: Jun 10, 2025, 10:15 AM IST
Share

मनीष शर्मा/अलीगढ़: देश और प्रदेश में जहाँ शहरों और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का दौर जारी है. उसी कड़ी में जिला अलीगढ़ में स्थित दाऊद खां रेलवे स्टेशन का बदलने की कवायत सांसद सतीश गौतम ने शुरू कर दी है. उन्होंने रेल मंत्री को एक पत्र लिखकर इस स्टेशन का नाम बदलने की गुजारिश की है, और सांसद ने स्टेशन दाऊद खा का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रखने के लिए भी सुझाव दिया है.

वहीं, सांसद ने कहा है कि दाऊद खां एक आतंकवादी रहा है, उसका उस स्टेशन के आसपास भी कोई इतिहास भी नहीं है. फिर भी स्टेशन का नाम उसके नाम से है. भारतीय जनता पार्टी से अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया है कि देखिए हमारे अलीगढ़ में एक रेलवे स्टेशन दाऊद खां है. उसका कोई इतिहास नहीं है.

स्टेशन का नाम बदलने की मांग
दाऊद खां ऐसा नाम है जो आतंकवादी रहा हो, जिसने तमाम बहन बेटियों के सिंदूर उजाड़ दिए हैं, जिसका महाराष्ट्र के अंदर पूरा आतंकवाद रहा हो. दाऊद देश का दुश्मन रहा है. उसका नाम लेने में भी लोग डरते हैं. मुस्लिम समुदाय का कोई गांव भी पास में नहीं है, इसलिए हमने दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है.

महाराणा प्रताप हो स्टेशन
स्टेशन का नाम स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने देश के लिए आजादी के लिए योगदान दिया है, हमारे महापुरुष, हम महाराणा प्रताप जी के नाम से करने जा रहे हैं. मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी से अनुरोध किया है, वह नाम बदलेंगे तो एक अच्छा मैसेज भी जाएगा. क्योंकि महाराणा प्रताप हमारे महापुरुष थे, रेल मंत्री से मैंने निवेदन किया है, वह मेरा निवेदन जरूर स्वीकार करेंगे. 

बीजेपी सांसद ने कहा, रेल मंत्री बहुत पॉजिटिव सोच के हैं. हमेशा कुछ ना कुछ नया करते हैं. रेलवे आज इतना आगे बढ़ा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण है.

इन स्टेशनों के भी बदल चुके नाम
बता दें बीते साल ही यूपी में 8 स्टेशनों के नाम बदले गए थे. उनमें अमेठी जिले के फुरसतगंज, कासिमपुर हॉल्ट, जायस, बनी, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज शामिल हैं. इसके अलावा मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय किया जा चुका है.

Read More
{}{}