UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कई स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों में कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसों की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. आइए जानते हैं इस हादसों के बारे में
दारोगा की कार से हुआ दर्दनाक हादसा
अलीगढ़ जिले के दादों थाना इलाके के गांव नगला भूड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई.
बताया जा रहा है कि हादसा करने वाली कार एक दारोगा की थी, जिसमें खुद दारोगा कुंवरपाल सवार थे. दारोगा वर्तमान में कासगंज की सदर कोतवाली में तैनात हैं. फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने में बैठा रखा है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
आजमगढ़ में बड़ा हादसा
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोईनाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोचिंग सेंटर जा रही दो सगी बहनों में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार, तेज़ रफ्तार ट्रक का पिछला पहिया चलती गाड़ी से अलग होकर सड़क किनारे जा रही बहनों से टकरा गया.
दिव्यांशी (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियांशी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जो दो घंटे से अधिक चला.
बिजनौर में एक बड़ा हादसा टला
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खासपुरा के पास एक बड़ा हादसा टल गया. अनियंत्रित हुई रोडवेज बस सड़क किनारे पलट गई. हादसे के वक्त बस में चीख-पुकार मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. ड्राइवर को मामूली चोट आई है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बलरामपुर में दो बाइकों की भीषण टक्कर
उतरौला कोतवाली क्षेत्र के महादेवा बाजार दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार मौके पर ही बेहोश हो गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. युवक को सीएचसी उतरौला में भर्ती कराया गया है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. डॉक्टरों के मुताबिक घायल की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कुशीनगर में दर्दनाक हादसा
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बगही खानू छपरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा. इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
वाराणसी की इन जगहों की संकरी सड़कें होंगी चकाचक, जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति