trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02768216
Home >>अलीगढ़

यूपी में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही, 12 जिलों में 21 लोगों की मौत, पेड़-पोल उखड़े और दीवारें गिरी

UP News: बुधवार को वेस्ट यूपी में दिनभर भयंकर गर्मी, उमस और लू ने परेशान कर दिया.  लोग पसीने से तरबतर हो गए. वहीं शाम को मौसम ने करवट बदली और आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी. इस तेज आंधी बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो जन जीवन अस्त व्यस्त भी हो गया. दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.  

Advertisement
UP News
UP News
Preeti Chauhan|Updated: May 22, 2025, 09:57 AM IST
Share

UP News: उत्तर प्रदेश में बुधवार की शाम को आए आंधी-तूफान ने जमकर कोहराम मचाया है. कहीं पेड़, कहीं बिजले के खंभे तो कहीं दीवारें गिर गईं, जिसके चलते कई लोग घायल हो गए और कई लोगों की मौत हो गई. यूपी के 12 जिलों में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हो गई. सीएम योगी ने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को राहत देने का निर्देश दिया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में बुधवार की रात आंधी ने कोहराम मचा दिया है. नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, बागपत समेत कई जिलों में भारी तूफान देखने को मिला है. तेज आंधी के कारण कई जिलों में जानमाल का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है.  कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं और सड़कें जाम हो गईं. इस आंधी के कारण लोगों की मौत भी हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके. उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.

बिजनौर-आंधी तूफान से गिरे पेड़ से टकराई हेड कॉस्टेबल की बाइक

बुधवार को आई आंधी तूफान से पड़े गिर गया जिससे हेड कॉस्टेबल की बाइक टकरा गई. इस हादसे मे हेड कांस्टेबल की मोके पर दर्दनाक मौत हो गई. ड्यूटी वापस थाने लौटने के दौरान हादसा हुआ. पुलिस महकमे मे मातम पसरा हुआ है.मृतक हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंहउत्तर प्रदेश के जनपद बागपत का निवासी था. मृतक पुष्पेंद्र थाना अफजलगढ़ में तैनात था. थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के शेरगढ़ मार्ग पर हादसा हुआ.

पश्चिमी यूपी में तूफान-बारिश

पश्चिमी यूपी में मौसम ने करवट बदली. तूफान-बारिश नें जिले में कहर बरपाया. सड़कों पर पेड़, खंभे ,होल्डिंग टूटकर गिरे. आंधी तूफान से आमबाग वालों को नुकसान हुआ है. कुछ मिनटों की बारिश में औलावृष्टी भी हुई और जिलेभर के कई गांव में तूफान से बिजली गुल हो गई. काली आंधी-तूफान से किसानों के चेहरे मायूस हो गए हैं. तेज आंधी तूफान ने ली युवक की जान ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी टाउनशिप में घर से वॉक पर निकले युवक के ऊपर पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से युवक की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अलीगढ़ में आंधी की चपेट में आने से मौत नेता मनीष शर्मा की दर्दनाक मौत

शहर के सेंटर पॉइंट इलाके में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब रिलायंस शोरूम के बराबर में स्थित तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. इस हादसे में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के पूर्व जिला एवं महानगर अध्यक्ष मनीष शर्मा उर्फ मुनेश शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज आंधी के चलते हॉलमार्क के ऑफिस की दीवार ढही और उसी दौरान मनीष शर्मा वहां खड़े थे. गिरती हुई दीवार की चपेट में आकर उन्हें गंभीर चोटें आईं. राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार को जैसे ही सूचना मिली, वे अस्पताल पहुंचे.मृतक के भाई गौरव शर्मा ने बताया कि मनीष शर्मा की हाल ही में शादी महज़ 15 दिन पहले हुई थी. वे बाबरी मंडी के निवासी थे और समाजवादी पार्टी के छात्र सभा में भी 2007 के आसपास जिला अध्यक्ष रह चुके थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये भी जानने का प्रयास कर रही है कि इमारत की स्थिति और निर्माण में कोई लापरवाही तो नहीं थी.

पुलिस चौकी की दीवार भरभरा कर गिरी

अलीगढ़ भुजपुरा में तेज तूफान और बरसात से पुलिस चौकी की दीवार भरभरा कर गिर गई. इस समय चौकी में फरियादी और सिपाही खड़े थे. पुलिस चौकी की दीवार गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. अलीगढ़ की कोतवाली नगर की चौकी है भुजपुरा. अलीगढ़-दीवार के नीचे दबे 6 लोग महुआ खेड़ा इलाके की निहार मीना कॉलोनी में दीवार के नीचे 6 लोग दब गए. तेज आंधी तूफान आने के कारण दीवार गिर गई. पति पत्नी दो बच्चे के साथ अन्य दो लोग दीवार के नीचे दब गए. इस घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. दीवार के नीचे दबे सभी लोगों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया. मकान के बराबर खड़ी खाली दीवार तेज आंधी और तूफान के कारण गिर गई. अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा इलाके के निहार मीना कॉलोनी की घटना है.

फर्रूखाबाद में मौसम की तबाही

देर रात मौसम की तबाही मची. 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी और पानी बरसा. कई पेड़ टूटकर गिरे और गाड़ियां दब गई. यहां तक कि टिन शेड तक फट गए. किसान भी परेशान हैं. मक्का में नुकसान हुआ है. इस दौरान बिजली व्यवस्था ध्वस्त रही. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. आम को भी नुकसान हुआ. आम आंधी में गिर गए.

एटा में बोलेरो कार के ऊपर विद्युत पोल और पेड़ गिरा

एटा में तेज बारिश और आंधी के चलते सवारियों से भरी बोलेरो कार के ऊपर विद्युत पोल और पेड़ गिर गया.बोलोरो कार सवार बाल बाल बचे. इस दौरान शहर की बिजली ठप हो गई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.आंधी और बारिश के चलते जनपद में कई जगह पर पेड़ गिर गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एटा चेयरमैन और बिजली विभाग की टीम. कोतवाली नगर क्षेत्र के G.T रोड़ स्थित क्वालिटी होटल के सामने का मामला.

एटा में दीवार गिरी

एटा में तेज बारिश और आंधी के चलते टिनसेट सहित दीवार गिर गई. इस शेड में 6 लोग दब गए. हादसे में मासूम बच्ची सहित 6 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने CHC जलेसर में भर्ती कराया. घायलों का CHC जलेसर में उपचार चल रहा है. कोतवाली जलेसर क्षेत्र के महानमई गांव का मामला.

UP Rain Alert: यूपी में तेज आंधी-बारिश का कहर, प्रचंड गर्मी से मिली राहत, आज कहीं गरजेंगे बादल-कहीं तपाएगी लू
 

 

Read More
{}{}