trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02570411
Home >>अलीगढ़

UP Weather update: क्रिसमस से पहले बारिश और कोहरे का कहर, जानें आने वाले दिनों में मौसम का हाल

UP Rain Alert: 23 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ रही है. नोएडा-गाजियाबाद में बारिश की बूंदों से ठंड बढ़ गई है. आने वाले दिनों में भी मौसम का हाल कैसा रहेगा, जानें अपडेट...

Advertisement
UP Weather Update
UP Weather Update
Preeti Chauhan|Updated: Dec 23, 2024, 07:44 PM IST
Share

UP Weather Update Today: दिल्ली-NCR से लेकर पूर्वांचल तक कई इलाकों में सोमवार सुबह से शाम तक बूंदाबांदी होती रही और धूप के दर्शन नहीं हुए. बारिश के साथ ही ठंड भी बढ़ गई. मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में दिसंबर के महीने के आखिरी सप्ताह में ठंड का ट्रिपल अटैक यूपी में दिखाई देगा.कोहरा, शीतलहर के साथ बारिश यूपी में कड़ाके की ठंड का अहसास कराएगी.  मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 23-24  दिसंबर को प्रदेश में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.  इस दौरान कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.  

आज 23 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
23 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार देर रात और सुबह के समय राज्य में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह और देर रात कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. सोमवार को श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच और लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में घना कोहरा होने की संभावना है. यूपी में प्रदेश में 28 दिसंबर तक कई जगहों पर बारिश हो सकती है.  बादल छंटने के बाद प्रदेश में कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू होगी.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 26 और 28 दिसंबर के बीच यूपी में बारिश हो सकती है.  मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में फिर से कोहरे का दौर शुरू होगा. इसके साथ ही 26 दिसंबर से गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

यूपी में कब और कहां होगी बारिश 
यूपी में 23 दिसंबर को अलीगढ़,मथुरा,  हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी और इटावा में बारिश हो सकती है. बारिश का सिलसिला 23 दिसंबर की शाम से शुरू हो सकता है और यह 27 और 28 दिसंबर को मध्य और पूर्वी यूपी तक फैल जाएगा.  पश्चिमी यूपी में इन दिनों आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश का खतरा भी रहेगा.

अयोध्या में सबसे ज्यादा ठंड
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी में अयोध्या सबसे ज्यादा ठंडा रहा.यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कानपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड हुआ.

28 दिसंबर तक शीतलहर से राहत
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं की वजह से 26 दिसम्बर की देर शाम पश्चिमी यूपी से शुरू होकर 27 दिसंबर को लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. जबकि रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 28 दिसम्बर को बारिश में कमी आने के साथ ही 29 दिसंबर से मौसम शुष्क हो जाएगा. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल 28 दिसम्बर तक प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है.

अधिकतम तापमान - पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान- पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.

Read More
{}{}