trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02502442
Home >>इलाहाबाद

यूपी की सीसामऊ सीट पर नहीं होगा उपचुनाव? इरफान सोलंकी की याचिका ने फंसाया पेच

Sisamau By-election 2024: महराजगंज जेल में बंद सपा नेता इरफान सोलंकी की विधायकी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. हाईकोर्ट सोलंकी की सजा पर रोक लगाता है तो सीसामऊ सीट पर होने वाला उपचुनाव टल सकता है.

Advertisement
Irfan Solanki Case Hearing
Irfan Solanki Case Hearing
Shailjakant Mishra|Updated: Nov 06, 2024, 10:08 AM IST
Share

Irfan Solanki Case Hearing: समाजवादी पार्टी नेता और कानपुर की सीसामऊ सीट से निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की अपील पर आज यानी बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सोलंकी ने 7 साल की सजा के खिलाफ अपील दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने इरफान सोलंकी की अपील को हाईकोर्ट से 10 दिनों में निस्तारित करने का निर्देश दिया है. इरफान सोलंकी की सजा पर हाईकोर्ट अगर रोक लगाता है तो सीसामऊ में होने वाला उपचुनाव रुक सकता है.

बीते दिन जस्टिस राजीव गुप्ता और विपिन रावत की बेंच ने इरफान सोलंकी मामले में सुनवाई की थी. यूपी सरकार और इरफान सोलंकी की की अपीलों पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों में सजाके खिलाफ अपील और जमानत पर बहस हुई. इस मामले में 6 नवंबर यानी आज इलाहाबाद कोर्ट में सुनवाई होगी. मौजूदा समय में महराजगंज जेल में इरफान सोलंकी बंद हैं.

क्या टलेगा सीसामऊ में उपचुनाव?
सीमामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वजह इरफान सोलंकी की विधायकी रद्द होना है. दरअसल कानपुर में एक महिला के घर आगजनी मामले में सोलंकी को निचली अदालत ने दोषी ठहराया था. कोर्ट ने उनको 7 साल की सजा सुनाई. जिसके बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई थी. इरफान सोलंकी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और सजा पर रोक लगाने की मांग की है. इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सपा ने यहां से इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है. इरफान सोलंकी की सजा पर रोक लगती है तो इस सीट पर उपचुनाव टल जाएगा.

कब होगा उपचुनाव?
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. यहां 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}