Jalaun news: खबर जलौन से है. यहां पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शूरु कर दी. अराजकतत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटना में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि मामला जलौन के रेंडर थाना क्षेत्र का है. यहां पर दो दिन पहले एक युवक बाबा साहिब की मूर्ति अपने घर लेकर आया था. मूर्ति घर के बाहर रखी हुई थी. घर के बाहर रखी हुई मूर्ती को तोड़ा गया है. मूर्ति तोड़ने की सूचना पर पुलिस के साथ सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचे है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े- UP rain alert: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम बदलेगा करवट मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी