trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02668599
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Auraiya News: देवेश शाक्य के कॉलेज में SDM से धक्का-मुक्की, सपा सांसद, प्रिंसिपल और टीचर पर FIR

Auraiya News: औरैया के बिधूना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सपा सांसद के कॉलेज में एसडीएम से अभद्रता हुई है. जिस पर कॉलेज प्रबंधक प्रिंसिपल और लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पढ़िए पूरी डिटेल

Advertisement
Auraiya News
Auraiya News
Pooja Singh|Updated: Mar 04, 2025, 11:36 AM IST
Share

Auraiya News: औरैया के बिधूना के भिटौरा स्थित सपा सांसद के कॉलेज में एसडीएम से अभद्रता हुई है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में सोमवार को इंटरमीडिएट जीव विज्ञान की परीक्षा में एसडीएम गरिमा सोनकिया ने नकल पकड़ा था. जिसके बाद बवाल हो गया. इतना ही नहीं धक्का-मुक्की में उनका मोबाइल फोन भी टूट गया. एसडीएम की मानें तो उन्होंने चेकिंग के दौरान एक छात्रा को नकल कराते हुए लिपिक को रंगे हाथ पकड़ा था. केंद्र व्यवस्थापक से कमरा नंबर एक और आठ सील करने की बात कही तो कुछ परीक्षार्थियों ने इसका विरोध कर दिया.

कॉलेज में एसडीएम से बदसलूकी
जब हालात बिगड़ते दिखे तो समझाने की कोशिश हुई तो एक छात्रा ने एसडीएम से ही बदसलूकी कर दी. कुछ देर में अभिभावक भी पहुंच गए और हंगामा करने लगे. जब डीएम डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर के पहुंच तो यह मामला शांत हुआ. इस मामले में कॉलेज प्रबंधक व सपा सांसद, उनकी बहन प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक अंचल शाक्य और लिपिक कुलदीप कुमार के खिलाफ बिधूना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. देर शाम केंद्र व्यवस्थापक और लिपिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया.

क्या बोले सपा सांसद?
सपा सांसद  देवेश शाक्य अपने भतीजे सिद्धार्थ के नाम से वित्तविहीन विद्यालय चलाते हैं. इस पूरे मामले में सपा सांसद ने कहा कि विद्यालय में नकल को लेकर मुकदमा लिखा जाना राजनीतिक षड्यंत्र है. एसडीएम का मोबाइल हाथ से गिरकर टूट गया, उसकी खिसियाहट में मुकदमा दर्ज किया गया है. वह मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. पहले भी उन पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं. अंचल शाक्य ने भी इसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया बताया है.

क्या बोले डीएम और एसडीएम?
इस घटना पर एसडीएम की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा है कि रजिस्टर में नकल लिखकर करवाई जा रही थी. एक छात्रा की कॉपी सील कर दी गई है. हो सकता है कि हर कक्षा में ऐसा हो, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं, डीएम ने बताया कि विद्यालय में शांतिभंग की कोशिश हुई और परीक्षा में बाधा पहुंचाई गई है. प्रबंधक, प्रधानाचार्य और लिपिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 132 और 221 (सरकारी कार्य में बाधा), 324(4) (किसी की संपत्ति या सामान को नुकसान पहुंचाने), 13/3 (उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों इसका निवारण एक्ट) के तहत केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: UP ATS Raid: पूर्वांचल में पाक खुफिया एजेंसी की एंट्री! हैंडलर को ढूंढने में यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी

Read More
{}{}