Sultanpur News: अयोध्या से मात्र 45 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर एक मकान निर्माण के दौरान खुदाई करते समय हनुमान जी की प्रतिमा मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जंगल में आग की तरह फैली इस सूचना पर आसपास के गांव वाले एकत्र हो गए और हनुमान जी की जयकार करने के साथ ही पूजा पाठ भी शुरू कर दिया.
कहां निकली हनुमानजी की मूर्ति
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव से जुड़ा है. जहां शनिवार को गांव के रहने वाले सुरेश पांडे के घर के सामने एक गड्ढे की खुदाई जेसीबी द्वारा कराई जा रही थी. गड्ढा अभी लगभग 10 फीट गहरा ही खुदा था कि जेसीबी से किसी वजनदार सामान के टकराने की आवाज पर जेसीबी ड्राइवर ने मकान मालिक के बेटे काली दिन पांडे को उसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे कालिदीन पांडे ने देखा तो वहां एक तीन फीट की हनुमान प्रतिमा निकली. हालांकि खुदाई करते समय उनकी गदा टूट गई थी फिर भी हनुमान जयंती पर हनुमान प्रतिमा खुदाई के समय निकालने की सूचना पर आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी मौके पर स्थानीय पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम को भी बुलाया.
ग्रामीणों में खुशी की लहर
ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से इस गांव में एक मंदिर निर्माण की बातचीत गांव वाले कर रहे थे. इसी बीच हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली की मूर्ति निकलने से सभी की मुराद पूरी हो गई और अब उसी स्थान पर हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा जिसकी स्वीकृत भी मकान मालिक की ओर से दे दी गई है. पूरे गांव में खुशी की लहर है.
गांव वालों ने बताया कि पुरातत्व विभाग की मानें तो यह मूर्ति लगभग 1200 वर्ष पुरानी बताई जा रही है. फिलहाल पुरातत्व विभाग के लोग मूर्ति को मकान मालिक के हवाले करते हुए प्रारंभिक जांच के बाद वापस चले गए. अब गांव वाले उसी स्थान पर मंदिर निर्माण के लिए प्रयास शुरू कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: भगवान राम के समय की समदा झील का होगा जीर्णोद्धार, 10 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही योगी सरकार, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा