trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02076934
Home >>Ayodhya

Ram mandir: प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी अयोध्या में अस्था का सैलाब, ढाई लाख भक्तों ने किए राघवेंद्र सरकार के दर्शन

Ayodhya ram mandir: श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. प्रभु श्रीराम की नगरी राममय हो चुकी है.  प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने राघवेंद्र सरकार के दर्शन किए है. 

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir
Zee News Desk|Updated: Jan 24, 2024, 11:18 PM IST
Share

Ayodhya ram mandir: आयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. भगवान राम के दिव्य विग्रह की स्थापना हो चुकी है. 24 जनवरी श्रीराम लला के बाल स्वरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है. कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर के बीच लोग मंदिर के बाहर लाइन में खड़े नजर आए है. बच्चे, बड़े या फिर बुजुर्ग हो सभी "जय श्री राम के नारे" लगाते नजर आए है.  बुधवार को ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए है. 

दूसरे दिन अयोध्या की सड़को पर दिखा आस्था का सैलाब
भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा और सहूलियत के लिए प्रशासन व पुलिस की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही. सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रीराम लला के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ. लाखों लोग प्रभु का बाल रूप निहार कर निहाल हुए. बता दें की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन लगभग 5 लाख से ज्यादा लोगों राघवेंद्र सरकार के दर्शन किए थे. 

जिलाधिकारी ने बताया
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा उपरांत आम जनमानस के लिए खोले गए है. मंदिर में जहां पहले दिन 5 लाख लोगों ने दर्शन लाभ प्राप्त किया था, वहीं बुधवार को दूसरे दिन भी सुबह से दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन लाभ करवाने के लिए प्रशासन जुटा रहा. दर्शन करवाने के क्रम में दूसरे दिन ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए. साथ ही उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों की भारी संख्या और आस्था को देखते हुए फिलहाल मंदिर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर खोला जा रहा है. 

यह भी पढ़े-  PM Modi Rally: राम मंदिर के नायक कल्याण सिंह को कल पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, जानें 2014 से क्या है कनेक्शन

Read More
{}{}