trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02597079
Home >>Ayodhya

पाकिस्तान बॉर्डर से अयोध्या आई 'मोहब्बत' तो सीएम योगी ने गले लगाया, राम मंदिर में किया बड़ा सम्मान

Ayodhya News: शनिवार को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 6  साल का मोहब्बत पाकिस्तान बॉर्डर पंजाब से 1200 कि.मी. की दौड़ कर अयोध्या पहुंचा. अयोध्या में इस बच्चे का सीएम योगी ने खुद स्वागत किया और उसे उपहार भी दिया. 

Advertisement
पाकिस्तान बॉर्डर से अयोध्या आई 'मोहब्बत' तो सीएम योगी ने गले लगाया, राम मंदिर में किया बड़ा सम्मान
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jan 11, 2025, 06:05 PM IST
Share

Ayodhya/Pravesh Kumar: पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर के करीब फाजिल्का जिले के अबोहर कस्बे से 6 साल का एक बच्चा, मोहब्बत, दौड़ते हुए अयोध्या के राम मंदिर तक पहुंचा और रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में सबके आकर्षण का केंद्र बन गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अद्भुत सफर के लिए मोहब्बत का स्वागत किया और उसे खास तोहफा दिया.  

हर रोज 20 किमी दौड़ा 6 साल का मोहब्बत
मोहब्बत ने 14 नवंबर को अपने गांव से दौड़ शुरू की थी और करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय कर 10 जनवरी को सरयू तट पर पहुंचा. हर दिन वह 19-20 किलोमीटर दौड़ता था. राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जब मोहब्बत मंच पर पहुंचा, तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उसे सभी से परिचित कराया. चंपत राय ने बताया कि मोहब्बत के पिता एक नाई हैं, और यह बालक दौड़ने में गहरी रुचि रखता है.  

सीएम योगी ने 6 साल के बालक को दिया तोहफा
मुख्यमंत्री योगी ने मोहब्बत से मुलाकात की, उसकी पीठ थपथपाई और "जय श्रीराम" का नारा भी साथ में लगाया. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मोहब्बत को एक मोबाइल फोन तोहफे में दिया.  

इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के विग्रह की पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया. मोहब्बत की यह यात्रा न केवल उसके हौसले को दिखाती है, बल्कि श्रीराम के प्रति उसके समर्पण और भारतीय संस्कृति की झलक भी पेश करती है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : आज अयोध्या में 'अयोध्या' होने का अहसास हैं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी

Read More
{}{}