trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02854762
Home >>Ayodhya

हे ईश्वर! किसी की न हो ऐसी दुर्गति, बुजुर्ग महिला को अपनों ने ही बेसहारा सड़क पर छोड़ा, रात भर तड़पी बूढ़ी मां, और फिर...

Ayodhya News: कहते हैं बुढ़ापा बहुत बुरा होता है, अपनी औलद को ही बुजुर्ग माता-पिता बोझ लगने लगते हैं. और हद तो तब हो जाती है जब कोई अपनी बूढ़ी मां को लावारिस सड़क पर मरने के लिए छोड़ देता है. 

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Jul 26, 2025, 01:52 PM IST
Share

प्रवेश कुमार/अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. यहां अयोध्या कोतवाली के किशनपुर में गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में पड़ी मिली. किसी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला को मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में भर्ती कराया. लेकिन महिला की हालत इतनी खराब थी कि इलाज के दौरन महिला की मौत हो गई. 

घटना सीसीटीवी में कैद 
बुजुर्ग महिला को लावारिस हालत में छोड़ने की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक पुरुष और दो महिलाएं एक ई-रिक्शा से बुजुर्ग महिला को लेकर देर रात किशनपुर आए थे और उसे सड़क पर छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद महिला के बारे में अगली सुबह पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया. 

बुजुर्ग महिला को इस तरह लावारिस छोड़ने और उसकी मौत के बारे में सुनकर हरकोई स्तब्ध है. 

पुलिस का बयान 
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि डायल 112 को कल सुबह 9:30 बजे एक बुजुर्ग लावारिस महिला के पड़े होने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने उन्हें ले जाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान देर शाम उनका निधन हो गया.  एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि महिला को छोड़े जाने का एक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति और दो महिलाएं शामिल है. बुजुर्ग महिला को छोड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही महिला की भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है.  एसपी सिटी ने कहा कि पोस्टमार्टम और पंचनामा के बाद दोषी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2855383","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"बुढ़ापे में जिनको बनना था सहारा, उन्होंने ही मरने के लिए छोड़ा, वीडियो वायरल","timestamp":"2025-07-25 22:00:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Ayodhya Viral Video: राम नगरी अयोध्या में मानवता को शर्मसार करने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. यहां रात के अंधेरे में दो महिलाएं और एक पुरुष एक बुजुर्ग और बीमार बुजुर्ग महिला सुनसान सड़क किनारे छोड़ कर भाग निकले. सुबह लोगों ने बुजुर्ग को वहां पड़ा देख पुलिस को खबर की तो पुलिस ने बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

\n","playTime":"PT1M","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2507ZUP_AYD_OLD.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/old-woman-abandoned-on-road-in-middle-of-night-to-die-in-ayodhya-video-went-viral/2855383","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/07/25/00000005_0.jpg?itok=NOKzeikd","section_url":""}
{}