trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02758663
Home >>Ayodhya

बहराइच के बाद अब गोंडा में भी नहीं लगेगा 50 साल पुराना जेठ मेला, लाउडस्पीकर से किया जा रहा ऐलान

Gonda Jeth Mela Cancelled: हठीले शाह की दरगाह पर इस बार  जेठ मेला नहीं लगेगा. हर साल लगने वाले जेठ मेल को लेकर अनुमति नहीं मिली है. अब लाउडस्पीकर पर मेला न होने की सूचना प्रसारित की जा रही है.

Advertisement
Gonda News
Gonda News
Preeti Chauhan|Updated: May 15, 2025, 01:09 PM IST
Share

Gonda News: बहराइच में जेठ दरगाह मेला रद्द होने के बाद गोंडा में भी मेला  रद्द हुआ है. गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बालेश्वरगंज स्थित रौजा में हर साल लगने वाला जेठ मेला इस बार नहीं लगेगा.  प्रशासन ने बहराइच दरगाह मेले के रद्द होने का हवाला देते हुए यहां भी अनुमति देने से इनकार कर दिया है. एसडीम तरबगंज और वजीरगंज थाने की पुलिस द्वारा मेले को लेकर  अनुमति नहीं दी गई है,

17 मई को लगना था मेला
इस फैसले  की जानकारी एसडीएम तरबगंज और वजीरगंज थाना अध्यक्ष ने दरगाह कमेटी को दी है.  यह मेला 17 मई से लगना था और बीते करीब 50 सालों से लगातार आयोजित हो रहा था. गोंडा-अयोध्या हाईवे किनारे लगने वाला यह मेला सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता रहा है इसमें न सिर्फ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ही नहीं, बल्कि नेपाल और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे. 

 लाउडस्पीकर से एलान
वजीरगंज पुलिस लगातार लाउडस्पीकर से एलान कर रही है कि मेला रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही, प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि यदि किसी ने जबरन मेला लगाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.गोंडा-अयोध्या हाईवे किनारे लगने वाला यह मेला सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता रहा है.  इसमें गोंडा जिले के ही नहीं, आसपास के लाखों लोग,हिंदू और मुस्लिम समाज शामिल होते थे. 

Read More
{}{}