trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02073430
Home >>Ayodhya

Ayodhya deepotsav: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य दीपोत्सव, दीवाली की तरह शहर-शहर जमकर आतिशबाजी

Ayodhya deepotsav: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या में दीवाली मनाई जा रही है. दीपोत्व के कार्यक्रम से पूरी अयोध्या जगमग हो उठी है.  अयोध्या के साथ देश के कोने  कोने में आज  दीवाली मनाई जा रही है. सरयू नदी के तट पर दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है.   

Advertisement
Ayodhya deepotsav
Ayodhya deepotsav
Zee News Desk|Updated: Jan 22, 2024, 08:41 PM IST
Share

Ayodhya deepotsav: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इस शुभ घड़ी पर देश की तमाम बड़ी हस्तियां रामलला के दरबार में सिर झुकाने पहुंची है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या में दीवाली मनाई जा रही है. दीपोत्व के कार्यक्रम से पूरी अयोध्या जगमग हो उठी है.  अयोध्या के साथ देश के कोने  कोने में आज  दीवाली मनाई जा रही है. रामलला की नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने से हर रामभक्त खुशी से झूम रहा है. 

सरयू नदी के तट पर आस्था का प्रकाश 
इसी क्रम में अयोध्या में सरयू नदी के तट पर दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर लगभग एक लाख दीये जलाये जा रहे हैं. इसके साथ ही अयोध्या नगर में भी लाखों दीये जलाये जा रहे हैं. वहीं सरयू नदी के किनारे लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया है. बता दें कि PM नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें.

बागपत में भव्य दीपोत्सव
बागपत के परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में एक लाख दिए जलाकर अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया. रामभक्त और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह तोमर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एक लाख दिए जलाने का रिकॉर्ड कायम किया. इस दौरान हजारों की संख्या में राम भक्तों ने दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भगवान की भक्ति में सराबोर नजर आए.
 
हर की पौड़ी पर विशेष कार्यक्रम  
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हरिद्वार की हर की पौड़ी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना दी की. दीप प्रज्वलित किया. किया हर की पैड़ी के ब्रह्म कुंड के घाट पर दीप प्रज्वलित किए गए. भारी संख्या में श्रद्धालुओं और स्कूली छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि आज प्राण प्रतिष्ठा के मौके को उन्होंने एक पर्व के तौर पर मनाया है इससे उन्हें बहुत खुशी है.

सीतापुर और अलीगढ़ में भव्य कार्यक्रम
अयोध्या में राम मंदिर मे प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी के सीतापुर के नैमिष के चक्र तीर्थ पर सवा लाख दीप से चक्र तीर्थ पर दीपदान किया गया. नैमिष के चक्र तीर्थ पर आतिशबाजी भी की गई. अलीगढ़ में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद शहर के अति संवेदनशील इलाके में मनाई दिवाली गई. शहर के अति संवेदनशील इलाके अब्दुल करीम चौराहे पर जमकर की गई आतिशबाजी, हिंदू वादीयो ने जमकर चलाएं पटाखे, सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात रहा है. नगर कोतवाली थाना इलाके में भी दिवाली मनाई गई है.

यह भी पढ़े -  Ayodhya ram mandir: कौन हैं स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज, राम मंदिर निर्माण की पाई-पाई का रखते हैं हिसाब

Read More
{}{}