trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02812660
Home >>Ayodhya

Ayodhya News: राम मंदिर परिसर खोद रहे थे मजदूर, अचानक हाथ लगी हजारों साल पुरानी मूर्तियां, रामलला जैसी आभा देख सब हैरान

Ayodhya Latest News: अयोध्या राम मंदिर परिसर में एक ऐसी चीज मिली है, जिसे देखकर ना सिर्फ मजदूरों ने अपना हाथ जोड़ लिए. बल्कि इसकी खूब चर्चा भी हो रही है. जानिए पूरी डिटेल...

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir
Pooja Singh|Updated: Jun 23, 2025, 12:43 PM IST
Share

Ayodhya Ram Mandir Hindi News: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक नायाब चीज मिला है. यहां कुबेर टीला मार्ग निर्माण के दौरान प्राचीन अवशेष मिला है. जो अवशेष खुदाई के दौरान मिला है, वह हजारों साल पुराने प्राचीन बताए जा रहे हैं. 

परिसर में मिली प्राचीन मूर्ति
जानकारी के मुताबिक, अवशेष में दो शेर और उस पर सवार देवी की आकृति प्रतीत हो रही है. यह अवशेष ऐतिहासिक दृष्टि से काफी अहम हैं. अवशेषों को लगातार संरक्षित करने के लिए ट्रस्ट ने प्रक्रिया तेज कर दी है. इससे पहले 2023 में खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले थे. जिसमें कई मूर्तियां और स्तंभ थीं.

फोटो में मूर्तियां, स्तंभ और शिलाएं
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी. उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया था, उस फोटो में सभी अवशेष इकट्ठा करके रखे गए थे. यह अवशेष उस वक्त मिले थे, जब राम मंदिर निर्माण कार्य चल रहा था. दर्जन भर से ज्यादा मूर्तियां, स्तंभ, शिलाओं में देवी-देवीताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं. कहा गया था कि इन सभी अवशेषों को रामलला के मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में तकनीकी चूक! रामलला के गर्भगृह से राजा राम दरबार तक बड़ी समस्या, पुजारियों के लिए बनी चुनौती

Read More
{}{}