Ayodhya/Satyaprakash: राम नगरी अयोध्या में अब उन मकान मालिकों से भी कमर्शियल टैक्स वसूला जाएगा जो अपने 5 कमरों से अधिक के घर का संचालन होम स्टे के तौर पर कर रहे हैं. इसके लिए नगर निगम अयोध्या सर्वे करवा रहा है. अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर विभिन्न स्थानों पर रोकने के लिए होटल और होम स्टे को खोला गया है. जिसमें बीते वर्ष सैकड़ो होटल और 1000 से अधिक होम स्टे को मान्यता दी गई थी. लेकिन बहुत सारी होमस्टे में पांच से अधिक कमरे के संचालन होने की सूचना मिलने के बाद नगर निगम के द्वारा कमर्शियल टैक्स वसूला जाएगा.
अयोध्या नगर आयुक्त ने बताया
नगर आयुक्त संतोष शर्मा बताते हैं कि पर्यटकों के सुविधा के लिए बहुत सारे होमस्टे बनाए गए हैं जिसमें 1000 से अधिक होम स्टे संचालित हैं और होम स्टे के नाम पर कोई बड़े होटल का संचालन कर रहे हैं. नियम के अंतर्गत जो टैक्स होगा उनसे लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे सर्वे चलते रहते हैं अभी हाल ही में जीआई टैक्स को लेकर सर्वे किया गया है. ऐसे में जो लोग घरों में 5 से अधिक कमरों का संचालन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि अगर कोई प्रॉपर्टी कमर्शियल है तो उसे कमर्शियल टैक्स के दायरे में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी. यह किसी को प्रताड़ित करने का उद्देश्य नहीं है.
मठ मंदिर टैक्स के दायरे से बाहर
अयोध्या नगरी धर्मस्थली है यहां पर मंदिरों में भी धर्मशालाएं, जहां आकर यात्री रुकते हैं, लेकिन मंदिरों में टैक्स का कोई लेना-देना नहीं है. मठ मंदिर इस दायरे से बाहर है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : हम बाबर की औलादों के पैर नहीं छूते... श्रीराम के वंशजों से... यूपी के मंत्री के विवादित बयान पर बवाल