trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02784190
Home >>Ayodhya

Ayodhya Ram Mandir: एक और ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी रामनगरी, अयोध्या में दूसरी बार भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह, अब पहले तल पर सजेगा राम दरबार

Ayodhya Ram Mandir News:राम नगरी एक बार फिर नई इबारत लिखने जा रही है. यहां 3 जून से 5 जून तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल पर बने श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir
Pooja Singh|Updated: Jun 03, 2025, 07:56 AM IST
Share

Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक पलों की साक्षी बनने जा रहा है. अब न सिर्फ राम मंदिर सोने से जगमग हो गया है, बल्कि श्रीराम दरबार समेत 8 देवालयों का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. यह कार्यक्रम 3 जून से 5 जून तक चलेगा. 5 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. खास बात यह है कि इसी दिन सीएम योगी का जन्मदिन भी है. 

3 दिवसीय महा-अनुष्ठान शुरू
तीन दिवसीय इस महा-अनुष्ठान की शुरुआत 3 जून को सुबह 6:30 बजे से गई है, जो 5 जून दोपहर 1:40 बजे तक चलेगा. 5 जून को अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. साथ ही सूर्य मंदिर, जानकी मंदिर और हनुमान मंदिर सहित आठ मूर्तियों की स्थापना भी होगी. यह वही अभिजीत मुहूर्त है, जिसमें 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने रामलला के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की थी.

आयोजन में कौन-कौन होगा शामिल?
इस भव्य आयोजन में चंदौली के प्रसिद्ध आचार्य पंडित जयप्रकाश की अगुवाई में 101 वैदिक आचार्य पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराएंगे. यह पूरा कार्यक्रम परंपरागत वैदिक विधियों के अनुसार किया जाएगा. इसमें अयोध्या के प्रमुख संतों, आचार्यों, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

सरयू नदी से आया पवित्र जल
राम मंदिर में 5 जून को होने जा रहे दूसरे प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के पहले अयोध्या में स्थानीय महिलाओं ने मंदिर में सरयू का जल पहुंचाया. सुबह सवेरे सरयू घाट से मंदिर परिसर तक जल कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें 400 महिलाएं शामिल हुईं. इस जल का इस्तेमाल मूर्तियों को स्नान कराने में किया जाएगा. 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में पूरी तैयारी की गई है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती है. इसके साथ ही हर गतिविधि पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की माने तो इस महायज्ञ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: Ayodhya News: 'वही लोग अयोध्या आएं..' राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चंपत राय का बड़ा बयान

Read More
{}{}