trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02870019
Home >>Ayodhya

यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, सैकड़ों लोग हुए बेघर; जानें रामनगरी में कैसा रहेगा मौसम

UP Rain Alert: यूपी के कई जिलों में बारिस का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. सैकड़ो लोग बेधर हो चुके हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा 7 अगस्त को रामनगरी का मौसम...

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Aug 06, 2025, 08:10 PM IST
Share

Ayodhya Rain Alert: उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिस की अलर्ट  जारी किया गया है.  होने वाली बारिस भले ही किसानों के चेहरे पर खुशी लाई हो. लेकिन इसी बारिस ने सैकड़ों जिलो के लोगों को बेघर कर दिया है.   इतना ही नहीं प्रदेश में अब बारिस की वजह से 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 

कैसा रहा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अगस्त को कई दिनों की अपेछा बारिस कम हुई है.  लेकिन 7 अगस्त  को प्रदेश के 17 जिलों में  भारी बारिश का अलर्ट जारी हो चुका है.  प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर के आस-पास के कई जिले शामिल है.  ऐसे में घर से तभी निकले जब जरूरी काम हो,

रामनगरी के मौसम का हाल
इन दिनों अयोध्या के भारी बारिस ने भले मौसम की गर्मी से सुकून दिया है. लेकिन सरयू नदीं का बढ़ते जल को लेकर प्रसासन आस-पास के इलाको के लोगों को सावधान कर दिया है. इसके साथ ही आने वाले भक्तों के लिए भी स्नान को लेकर सावधानी को विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ताकि कोई बड़ी अनहोनी से बचा जा सके. 

कैसा रहा आज का अयोध्या का मौसम
बुधवार को रामनगरी का मौसम दिन भर सुहावना बना रहा है.  वहीं दिन आम तौर पर बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ती रही. लेकिन गुरुवार के मौसम में अगले दिन की अपेछा भारी बदलाव देखने को मिल सकता है, मौसम विभाग के अनुसार,  भारी बारिस की संभावना बताई गई है. इसके साथ गरज और बिजली चमकने की भी संभावना है. अगर तापमान की बता करें तो अधिकतम 32° से 25° तक रहने की संभावना है.

और पढे़ं: यूपी में आफत बनकर बरसी बारिश! बुंदेलखंड में हालात बेकाबू, लोग घर छोड़ने को मजबूर 
 

Read More
{}{}