trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02823651
Home >>Ayodhya

Ayodhya News: मंदिर में नहीं चढ़ेगा ये प्रसाद, सावन मेले से पहले भोग को लेकर बड़ा फैसला, जानिए क्या हुए बदलाव

Ayodhya News: सावन मेले से पहले हनुमानगढ़ी ने लड्डू बेचने वाले व्यापारियों के लिए आदेश जारी किया है. अयोध्या में आज से हनुमानगढ़ी मंदिर पर केवल शुद्ध देसी घी से निर्मित लड्डू का ही भोग चढ़ाया जाएगा.

Advertisement
Ayodhya News
Ayodhya News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 02, 2025, 01:08 PM IST
Share

प्रवेश कुमार/अयोध्या: सावन मेले से पहले हनुमानगढ़ी ने लड्डू बेचने वाले व्यापारियों के लिए आदेश जारी किया है. अयोध्या में आज से हनुमानगढ़ी मंदिर पर केवल शुद्ध देसी घी से निर्मित लड्डू का ही भोग चढ़ाया जाएगा. लड्डू के डिब्बे पर दुकान का नाम और मोबाइल लिखना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही गुणवत्ता भी बतानी होगी.

बैठक में लिया गया फैसला
हनुमानगढ़ी मंदिर प्रशासन और व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक कल देर शाम अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञान दास के आवास पर हुई. जहां अखाड़े के सभी वरिष्ठ महंत और व्यापारी नेता मौजूद रहे. इस दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर पर भगवान को लगाए जाने वाला लड्डू के भोग की गुणवत्ता और उसकी पवित्रता को लेकर अहम निर्णय लिया गया है.

व्यापारियों ने जताई सहमति
हनुमानगढ़ी मंदिर के व्यापारियों को हनुमानगढ़ी मंदिर की तरफ से निवेदन किया गया है कि वह केवल शुद्ध देसी घी और शुद्ध चने के बेसन से बने हुए लड्डू को ही भगवान के भोग के लिए उपलब्ध कराए. इसके साथ ही गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखने का निवेदन हनुमानगढी प्रशासन की तरफ से व्यापारियों से किया गया है. व्यापारियों ने भी इस पर सहर्ष स्वीकृति दे दी है.

रिफाइंड-डालडा का नहीं होगा प्रयोग
इतना ही नहीं रिफाइंड और डालडा के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाते हुए कहा गया है कि देसी घी भी गुणवत्ता वाला होना चाहिए. जिसमें प्रमुख रूप से पतिराम,ज्ञान घी,पराग और अमूल देसी घी से ही निर्मित लड्डू का ही प्रसाद हनुमानगढ़ी मंदिर पर चढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही व्यापारियों को लड्डू के डब्बे पर अपने नाम दुकान के नाम और मोबाइल नंबर भी साफ-साफ अंकित करने होंगे.

खिलवाड़ करने पर होगा एक्शन
अगर हनुमानगढ़ी मंदिर पर चढ़ने वाले प्रसाद के गुणवत्ता से किसी भी तरीके का खिलवाड़ व्यापारियों के द्वारा किया जाएगा तो उस पर संयुक्त रूप से करवाई व्यापारिक समाज के और हनुमानगढ़ी मंदिर प्रशासन करेगा.

 

Read More
{}{}