trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02726593
Home >>Ayodhya

Sultanpur News : हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी, नई नवेली दुल्हन ने किया कांड, दूल्हा-दुल्हन पक्ष की फिर थाने में हुई मुलाकात

Sultanpur News: धम्मौर थाना क्षेत्र में  एक नई नवेली दुल्हन ने शादी की तीसरे दिन ही ऐसा कांड कर दिया कि फिर दोनों पक्षों की मुलाकात थाने में हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने दुल्हन को स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया. 

Advertisement
Sultanpur News : हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी, नई नवेली दुल्हन ने किया कांड, दूल्हा-दुल्हन पक्ष की फिर थाने में हुई मुलाकात
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 22, 2025, 01:33 PM IST
Share

Sultanpur News: जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया. बंधुआकला के युवक से 16 अप्रैल को शादी करने वाली नई दुल्हन महज तीन दिन बाद 19 अप्रैल को अपने प्रेमी संग फरार हो गई.  

रिसेप्शन के अगले दिन दुल्हन फरार
शादी के बाद ससुराल में खुशियों का माहौल था. 18 अप्रैल को धूमधाम से रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों मेहमान शामिल हुए. अगले दिन 19 अप्रैल को दुल्हन मायके गई और शाम को कुछ महिलाओं के साथ खेत की ओर गई. लौटते समय अचानक गायब हो गई.

प्रेमी के साथ पकड़ी गई दुल्हन
परिवार ने पहले खुद दुल्हन को खोजने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो धम्मौर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ अमहट इलाके से बरामद कर लिया.  

ये भी पढ़ें:  दिल तो बच्चा है जी...समधन समधी संग फरार, प्यार में तोड़ी रिश्तों की मर्यादा

दूल्हे ने किया इनकार
मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई. मायके वालों ने पहले ससुराल को जानकारी देने से परहेज किया, लेकिन 20 अप्रैल की सुबह ससुराल वालों को घटना की खबर दी गई. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे.  थाना प्रभारी अंजू मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के दौरान दोनों परिवारों ने वकीलों की मौजूदगी में आपसी सहमति से शादी में दिए गए सामान की अदला-बदली कर ली. दूल्हे ने दुल्हन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और मामला सुलझा लिया गया.

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है। घटना ने परिवार और समाज दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  महिला ने ससुराल वालों को दिन में दिखाए तारे, कचहरी के सामने ही चप्पलों से पीटा

 

 

 

Read More
{}{}